रोमन रेंस
Ad
Ad
आपको याद दिला दें कि द फीन्ड Summerslam 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इसी मैच के बाद रोमन रेंस ने धमाकेदार वापसी कर फीन्ड और स्ट्रोमैन पर अटैक कर दिया था। उसके एक हफ्ते बाद Payback पीपीवी में द वायट फैमिली के पूर्व मेंबर्स को हराकर रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।
कायदे से फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियनशिप रीमैच मिलना चाहिए था, लेकिन वो मैच उन्हें अभी तक नहीं मिल पाया है। इसलिए वापसी पर वो रेंस के खिलाफ टाइटल शॉट की मांग कर सकते हैं। उनका ट्राइबल चीफ किरदार अभी चरम पर है और उनके खिलाफ एक जीत फिलहाल किसी भी सुपरस्टार को बहुत फायदा पहुंचा सकती है।
Edited by Aakanksha