WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के नाम से हर कोई परिचित होगा। वो WWE के सबसे बड़े और अहम सुपरस्टार्स में से एक हैं। ब्रॉक को WWE में काम करते हुए लंबा समय हो गया है और उन्होंने जबरदस्त सफलता हासिल की है। ब्रॉक लैसनर के पास इस समय WWE चैंपियनशिप है और उन्हें चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है।WWE का अगला बड़ा पीपीवी Royal Rumble रहने वाला है और इसमें ब्रॉक का बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच होगा। इसके बाद WWE का अगला टॉप पीपीवी WrestleMania 38 रहेगा। यह WWE के लिए सबसे अहम इवेंट माना जाएगा। ब्रॉक लैसनर भी इस इवेंट का हिस्सा जरूर बनेंगे। वो इस इवेंट में कुछ बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं।B/R Wrestling@BRWrestlingBROCK LESNAR IS WWE CHAMPION #WWEDay19:18 AM · Jan 2, 20223936530BROCK LESNAR IS WWE CHAMPION 🏆#WWEDay1 https://t.co/cfDurYtd7nकुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WrestleMania में मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। द बीस्ट के लिए इस समय WWE में स्टोरीलाइन किसी भी ओर जा सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका ब्रॉक लैसनर से WrestleMania में मैच हो सकता है।4- WWE सुपरस्टार बिग ई View this post on Instagram Instagram Postबिग ई को Day 1 में एक बड़ी हार मिली थी और इसी के साथ उनके जबरदस्त टाइटल रन का अंत हो गया था। लग रहा था कि Royal Rumble में बिग ई और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा। हालांकि, यह मैच संभव नहीं हो पाया क्योंकि बॉबी लैश्ले ने Raw में फैटल 4 वे मैच जीता है और इसी वजह से उन्हें अब इस इवेंट में मौका मिलेगा। बिग ई को WWE अपने टॉप इवेंट में रीमैच दिला सकता है।Royal Rumble में अगर लैसनर की जीत होती है तो फिर बाद में बिग ई Raw के किसी एपिसोड में ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इसी के बाद WrestleMania में उनका ब्रॉक लैसनर के साथ मैच हो सकता है। अगर बिग ई Royal Rumble मैच जीत जाते हैं तो भी उनके पास लैसनर का सामना करने का मौका होगा।