ब्रॉक लैसनर vs कर्ट एंगल- 13 सितंबर, 2003 SmackDown
Ad
Ad
अक्सर जब भी ब्रॉक लैसनर vs कर्ट एंगल की यादगार स्टोरीलाइन को याद किया जाता है तो Wrestlemania 19 का मेन इवेंट ही सबसे पहले दिमाग में आता है। Wrestlemania का वो मैच 21 मिनट 7 सेकेंड तक चला।
लेकिन उनका सबसे लंबा मैच सितंबर 2003 के एक SmackDown एपिसोड में आया, जब दोनों की भिड़ंत एक 60-मिनट आयरन मैन मैच में हुई। एक घंटे तक चले उस मैच में द बीस्ट ही विजयी रहे थे।
Edited by Aakanksha