WWE में चैंपियनशिप का काफी ज्यादा महत्व है। हर एक सुपरस्टार का लक्ष्य होता है कि वो अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित करें और फिर चैंपियनशिप जीतने में सफल हो। WWE में इस समय ढेरों टाइटल्स हैं। हर एक ब्रांड के पास हर डिवीजन में अलग-अलग टाइटल्स हैं। इस समय ढेरों सुपरस्टार्स चैंपियन बने हुए।कुछ सुपरस्टार्स ने थोड़े समय पहले चैंपियनशिप जीती है वहीं कुछ लंबे समय से चैंपियन बने हुए हैं। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कुछ समय के बाद टाइटल्स हार सकते हैं और कोई नया सुपरस्टार चैंपियन बन सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो जल्द ही चैंपियन बन सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार गंथर View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार गंथर के नाम से हर कोई परिचित होगा। उन्होंने WWE में कुछ समय पहले ही डेब्यू किया है और उन्हें अभी तक काफी ताकतवर दिखाया गया है। उन्हें लोकल सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत मिली है और कुछ समय बाद वो मिड-कार्ड डिवीजन के सुपरस्टार्स को तबाह कर सकते हैं।इसी बीच रिकोशे के खिलाफ उनका मैच देखने को मिल सकता है। इस सुपरस्टार के पास अभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है और उन्होंने कई मिड-कार्ड सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल को रिटेन किया है। अब गंथर ही ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हे अगला आईसी चैंपियन बनना चाहिए और रिकोशे के टाइटल रन को खत्म करना चाहिए।3&2- द उसोज़ View this post on Instagram Instagram Postद उसोज के पास इस समय SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप है और उनका टाइटल रन अच्छा रहा है। दोनों ही सुपरस्टार्स इस समय Raw टैग टीम टाइटल्स को हासिल करते हुए उन्हें SmackDown टाइटल्स के साथ जोड़ना चाहते हैं। इसी वजह से WrestleMania Backlash में रैंडी ऑर्टन और रिडल के खिलाफ उनका मैच होगा।इस ऐतिहासिक टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में उसोज़ जीत दर्ज करते हुए Raw टैग टीम टाइटल्स को जीत सकते हैं। रोमन रेंस ने कुछ समय पहले ही दोनों वर्ल्ड टाइटल्स को जोड़ा था और उसी तरह उनके भाई द उसोज़ मैच में जीत हासिल करके Raw और SmackDown टैग टीम टाइटल्स को यूनिफाइड कर सकते हैं।1- रोंडा राउजी View this post on Instagram Instagram Postरोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों ही सुपरस्टार्स का WrestleMania 38 में मैच हुआ था लेकिन इसमें राउजी की जीत नहीं हुई थी। अब दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania Backlash में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए "आई क्विट" मैच देखने को मिलेगा।इस मैच में रोंडा राउजी जीत हासिल करते हुए नई SmackDown विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। फैंस दोनों की स्टोरीलाइन से बोर हो गए हैं और इसी वजह से राउजी को टाइटल जीतते हुए स्टोरीलाइन को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए। राउजी की जीत के चांस सबसे ज्यादा हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।