Brock Lesnar: WWE मेगास्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रिंग में काफी खतरनाक माने जाते हैं। इसी वजह से उन्हें सुपलेक्स सिटी के मेयर के रूप में भी जाना जाता है। वो अपने विरोधी को सिर्फ सुपलेक्स हिट करके ही पूरी तरह से पस्त कर देते हैं। इसी वजह से उनके मैच भी जल्दी खत्म हो जाते हैं।
जॉन सीना के खिलाफ SummerSlam 2014 में हुए मैच के बाद ब्रॉक लैसनर स्क्वाश मैच में परफेक्ट हो गए हैं। उन्होंने WrestleMania 32 में डीन एम्ब्रोज के खिलाफ मैच भी बहुत जल्द ही खत्म किया था। इसके अलावा कोफी किंग्सटन के खिलाफ WWE टाइटल मैच भी सेकंड्स में ही खत्म हो गया था। लैसनर अपने मैच को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, इस आर्टिकल में हम उन स्टार्स के बारे में बताएंगे जो ब्रॉक लैसनर को बहुत कम समय में हरा सकते हैं।
4- WWE सुपरस्टार गंथर
गंथर (NXT में उन्हें वाल्टर के रूप में जाना जाता था) ने मेन रोस्टर में आने के बाद से ही सभी को प्रभावित किया है। फैंस भी उनकी पॉवर और हार्ड हिटिंग इन-रिंग स्टाइल को पसंद कर रहे हैं। हाल में ही उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीती है। जिसके बाद फैंस उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रहे हैं।
गंथर ने जिस तरह से NXT में डोमिनेट किया था, उसके बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रिंग में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा वो ब्रॉक लैसनर को बहुत जल्दी ही हरा भी सकते हैं। उन्हें इस जीत से काफी ज्यादा फायदा भी होगा और WWE उन्हें नेक्स्ट मेगास्टार के रूप में भी बुक कर सकता है।
3- ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर WrestleMania 36 में WWE टाइटल मैच में एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में नजर आ चुके हैं। इस मैच में फैन को एक रोमांचक मैच देखने को मिला था, जिसमे दोनों ही स्टार्स ने अपना बेस्ट इन-रिंग वर्क फैंस के सामने रखा था।
इस मैच के बाद फैंस यह उम्मीद लगा रहा है कि ड्रू मैकइंटायर उन स्टार्स में से एक हैं, जो ब्रॉक लैसनर को रिंग में बेहद कम समय में हरा सकते है। बता दें कि WWE में वापसी करने के बाद वो मेन इवेंट स्टार के रूप में नजर आ रहे हैं। ऐसे में WWE भी उन्हें लैसनर के खिलाफ इस तरह के मैच में बुक करना चाहेगा।
2- बॉबी लैश्ले
फैंस के लिए ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच अभी भी ड्रीम मैच बना हुआ है। फैंस इन दोनों ही स्टार्स को एक-दूसरे के खिलाफ फिर रिंग में देखना चाहते हैं। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर दोनों ही MMA की दुनिया में अपना नाम कमा चुके हैं।
दोनों स्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में नजर आ सकते हैं। बॉबी लैश्ले WWE में उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जो ब्रॉक लैसनर का सामना कर सकते हैं। ऐसे में वो भी ब्रॉक लैसनर को एक स्क्वाश मैच में हरा सकते हैं।
1- रोमन रेंस
रोमन रेंस WWE के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को कई बार मैच में हराया है। हालांकि, पिछले दो मैचों में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराया है। वो भी WWE के उन स्टार्स में से एक हैं, जो लैसनर को बेहद कम समय में हरा सकते हैं।
WWE भी उन्हें गोल्डबर्ग की तरह ही लैसनर के खिलाफ बुक कर सकता है, जिसमे वो बेहद कम समय में लैसनर को हरा सकते हैं। इस जीत से रोमन रेंस को काफी ज्यादा फायदा होगा और वो अपने कैरेक्टर को और ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।