Brock Lesnar: रॉ (Raw) में WWE फैंस को कई दमदार सैगमेंट्स देखने को मिले थे। इस दौरान Raw में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने भी अपना रिटर्न किया था। उन्होंने वापसी करके बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पर अटैक कर दिया था। उनके इस अटैक से फैंस काफी ज्यादा हैरान रह गए थे।उनके इस अटैक के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि यह दोनों ही स्टार्स अब कुछ समय के लिए एक स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने वाले हैं। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ही स्टार्स Crown Jewel में एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं। पहले भी वो एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। उस मुकाबले में रोमन रेंस की मदद से बॉबी लैश्ले को जीत मिली थी। खैर, इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर का मैच बॉबी लैश्ले के अलावा बुक किया जा सकता था। 4- पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन मैट रिडलWWE@WWE.@SuperKingofBros gets @WWERollins to tap out! Matt Riddle wins Inside The Fight Pit!#ExtremeRules111131195.@SuperKingofBros gets @WWERollins to tap out! Matt Riddle wins Inside The Fight Pit!#ExtremeRules https://t.co/SE65e1iPRbमैट रिडल और सैथ रॉलिंस के बीच हाल ही में Extreme Rules में मैच हुआ था। इस मैच में मैट रिडल ने जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद ये दोनों ही स्टार्स इस स्टोरीलाइन से आगे बढ़ चुके हैं। ऐसे में WWE उन्हें ब्रॉक लैसनर के साथ बुक कर सकता था।मैट रिडल UFC बैकग्राउंड से आते हैं। इसके अलावा उनके पास MMA में लड़ने का अनुभव भी है। ऐसे में उनके और ब्रॉक लैसनर के बीच फैंस को एक दमदार मैच देखने को मिल सकता था। इसके अलावा काउबॉय ब्रॉक लैसनर और द ओरिजिनल ब्रो रिडल के बीच कई यादगार प्रोमो सैगमेंट्स भी देखने को मिल सकते। 3- यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन सैथ रॉलिंसSeth Rollins Fanpage@WERollinsArmySeth Rollins & Becky Lynch are supporting Chicago Bears @WWERollins @BeckyLynchWWE @ChicagoBears #SethRollins #BeckyLynch #WWE #ChicagoBears42Seth Rollins & Becky Lynch are supporting Chicago Bears 🐻@WWERollins @BeckyLynchWWE @ChicagoBears #SethRollins #BeckyLynch #WWE #ChicagoBears https://t.co/fRZIbbtvmQब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच काफी ज्यादा हिस्ट्री रही है। यह दोनों ही स्टार्स कई बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। WrestleMania 31 में सैथ रॉलिंस के Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन को कोई भी नहीं भूल सकता है।इसके अलावा ये दोनों ही स्टार्स WrestleMania 35 और SummerSlam 2019 में भी एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। ऐसे में WWE सैथ रॉलिंस को भी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बुक कर सकता था। सैथ रॉलिंस अपने हील वर्क से इस स्टोरीलाइन को और ज्यादा दिलचस्प बना सकते थे।#2 पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंसपूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस ने हाल ही अपने पुराने कैरेक्टर द प्राइज फाइटर के रूप में वापसी की है। हालांकि, अपने पुराने कैरेक्टर में वापस आने के बाद भी WWE ने उन्हें किसी हाई-प्रोफाइल मैच में बुक नहीं किया है। ऐसे में WWE उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बुक कर सकता था। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस अपने इन-रिंग वर्क और प्रोमो स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनके और लैसनर के बीच एक यादगार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती थी। इसके अलावा केविन ओवेंस अगर इस मैच में जीत हासिल कर लेते तो वो फ्यूचर में रोमन रेंस को भी उनके बेल्ट के लिए चैलेंज कर सकते थे।1- पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैनWWE@WWESHOOOOOOSH (please)!@WWEGable is 200 pounds and he suplexed a 385-pound #BraunStrowman 🤯3233272SHOOOOOOSH (please)!@WWEGable is 200 pounds and he suplexed a 385-pound #BraunStrowman 🤯 https://t.co/oUWiY7i5tkब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच काफी ज्यादा हिस्ट्री रही है। इन दोनों ही स्टार्स के बीच कई यादगार मैच हुए हैं। ऐसे में जब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन एक बार फिर से WWE में वापस आ गए हैं तो उन्हें भी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बुक किया जाना चाहिए था।ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन एक बार फिर से अपनी जबरदस्त ताकत फैंस को दिखा सकते थे। इसके अलावा लैसनर के खिलाफ मैच से उन्हें एक जरूरी मोमेंटम भी मिल जाता, जिसके बाद वो मेन इवेंट सीन का भी हिस्सा बन सकते थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं