4 WWE Superstars जिनका WrestleMania 38 के बाद Cody Rhodes से मैच हो सकता है

WWE WrestleMania 38 के बाद कोडी रोड्स नई स्टोरीलाइन शुरू कर सकते हैं
WWE WrestleMania 38 के बाद कोडी रोड्स नई स्टोरीलाइन शुरू कर सकते हैं

WWE WrestleMania 38 के Day 1 में कुछ बड़े सरप्राइज देखने को मिले। इस दौरान सबसे ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की वापसी रही। कोडी ने वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा। रेसलमेनिया (WrestleMania) में उनका यह मुकाबला शानदार रहा और उन्होंने यहां कई अच्छे मूव्स का उपयोग किया।

इस मैच में सैथ ने जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की लेकिन कोडी का पलड़ा मुकाबले में भारी रहा। कोडी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वो आगे भी फुल-टाइमर के रूप में नजर आएंगे। सभी के मन में सवाल होगा कि उनका अगला विरोधी कौन हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम कोडी रोड्स के WrestleMania के बाद संभावित विरोधियों के बारे में बात करेंगे।

4- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच एक मैच जरूर देखने को मिल गया है लेकिन आगे भी उनके बीच दुश्मनी देखने को मिल सकती है। सैथ की स्टोरीलाइंस हमेशा ही लंबी रहती है और वो हार के बाद विरोधी से बदला लेने की पूरी कोशिश कर करते हैं। WrestleMania के बाद भी Raw ब्रांड में वो रोड्स के साथ दुश्मनी जारी रख सकते हैं।

सैथ आकर बोल सकते हैं कि वो कोडी रोड्स से लड़ने के लिए तैयार नहीं थे और इसी वजह से वो फिर मैच की डिमांड कर सकते हैं। सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स का यह मुकाबला जबरदस्त रहा था और वो आगे भी लड़ते हुए इसी तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं। दोनों को फिर रिंग में आमने-सामने देखना खास रहेगा।

3- रोमन रेंस/ब्रॉक लैसनर

कोडी रोड्स का कद अब बढ़ गया है और उन्होंने काफी ज्यादा सुधार किया है। वो WrestleMania में अपने प्रदर्शन से पहले ही प्रभावित कर चुके हैं। वो एक कदम आगे लेकर WWE के टॉप सुपरस्टार्स को चैलेंज कर सकते हैं। WrestleMania में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा।

इस मैच में जीत हासिल करने वाले सुपरस्टार के साथ कोडी रोड्स की दुश्मनी शुरू हो सकती है। रोड्स Raw के एपिसोड में प्रोमो कट करते हुए वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज करने का निर्णय ले सकते हैं। रोड्स को WWE आते ही जबरदस्त पुश दे सकता है और उन्हें अगले ही इवेंट में चैंपियनशिप मैच मिल सकता है।

2- केविन ओवेंस

केविन ओवेंस और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच WrestleMania 38 के Day 1 में मैच हुआ था। दोनों ने मेन इवेंट में लड़ते हुए प्रभावित किया था। उनकी दुश्मनी अब खत्म हो गई है और केविन को नए विरोधी की जरूरत होगी। वो आकर कोडी रोड्स को Raw के एपिसोड में कंफ्रंट कर सकते हैं।

कोडी Raw में प्रोमो कट करेंगे और इस दौरान केविन आकर उन्हें एक मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच काफी अच्छी दुश्मनी देखने को मिल सकती है। सैथ और केविन अच्छे दोस्त हैं। इसी वजह से ओवेंस यहां अपने दोस्त का बदला लेने की कोशिश भी कर सकते हैं।

1- फिन बैलर

फिन बैलर के पास इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है लेकिन वो WrestleMania में लड़ते हुए नजर नहीं आए। WrestleMania के बाद उन्हें पुश मिल सकता है। फिन और कोडी के बीच फैंस एक सिंगल्स मैच देखना पसंद करेंगे। अभी बैलर के पास चैंपियनशिप है और इसी वजह से यह मुकाबला संभव है।

फिन बैलर और कोडी रोड्स के बीच Raw के अगले ही एपिसोड से दुश्मनी शुरू हो सकती है। दोनों ही सुपरस्टार्स सीधा WrestleMania Backlash में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। सैथ और कोडी का मुकाबला फैंस को बहुत पसंद आया था। उसी तरह यह मैच भी धमाकेदार रह सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now