4 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की दुश्मनी शुरू हो सकती है

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस कुछ समय बाद वापसी कर सकते हैं
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस कुछ समय बाद वापसी कर सकते हैं

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को मौजूदा समय के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जा सकता है। रेंस के पास इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और उन्होंने बतौर चैंपियन जबरदस्त काम किया है। उन्हें चैंपियन रहते हुए काफी लंबा समय हो गया है। रेंस का ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ डे 1 (Day 1) पीपीवी में एक सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला था।

बाद में रोमन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर ऐलान करते हुए बताया कि वो COVID पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी वजह से वो लैसनर का सामना नहीं कर पाएंगे और जल्द ही वापसी करेंगे। इसी कारण लैसनर को WWE चैंपियनशिप मैच में डाला गया जिसमें उनकी बड़ी जीत हुई। वो WWE चैंपियन बन गए हैं और Raw में उनकी नई स्टोरीलाइन शुरू होगी।

इसी वजह से कहा जा सकता है कि ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की दुश्मनी बीच में रुक गई है। रोमन कुछ समय बाद वापसी कर सकते हैं और उनकी एक नई दुश्मनी शुरू हो सकती है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस के 4 संभावित विरोधियों के बारे में बात करेंगे।

4- WWE सुपरस्टार किंग वुड्स

किंग वुड्स को इस समय काफी अच्छा पुश मिल रहा है। Survivor Series के पहले वुड्स और रेंस के बीच दुश्मनी देखने को मिली थी लेकिन इसका सही तरह से अंत देखने को नहीं मिला था। अब SmackDown में वो रेंस के साथ एक बार फिर दुश्मनी शुरू कर सकते हैं। वो आकर रेंस को एक मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

न्यू डे की द उसोज़ के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही थी। उसी स्टोरीलाइन एंगल को आगे बढ़ाते हुए किंग वुड्स अब उनके भाई रोमन को चैलेंज कर सकते हैं। सभी फैंस किंग वुड्स को सिंगल्स स्टार के रूप में पुश मिलते हुए देखना चाहते हैं। उन्हें रोमन रेंस के साथ काम करने से जरूर फायदा होगा।

3- रिकोशे

रिकोशे को काफी समय से बढ़िया पुश नहीं मिल रहा है। वो समय आने पर हमेशा ही अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते हैं लेकिन उन्हें अच्छी बुकिंग नहीं मिल रही है। रोमन रेंस के साथ काम करने से कई सारे सुपरस्टार्स की किस्मत बदली है और इसी तरह रिकोशे की किस्मत भी रोमन के साथ काम करने से बदल सकती है।

रिकोशे ने पहले भी बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़े हैं और उन्हें काफी अनुभव है। इसी वजह से अब उन्हें पुश मिलना चाहिए। SmackDown के पास इस समय बड़े सुपरस्टार्स की कमी है और इसी कारण उन्हें रिकोशे को पुश देना चाहिए। इससे WWE और रिकोशे दोनों को फायदा होगा।

2- पीट डन

पीट डन इस समय NXT में मौजूद हैं और वो काफी सालों से इस ब्रांड में काम कर रहे हैं। वो अभी किसी अहम स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं और वो मेन रोस्टर डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह उनके मेन रोस्टर डेब्यू का बढ़िया मौका होगा। रोमन के पास SmackDown में बेहतर चैलेंजर्स की कमी है।

इसी कारण पीट डन को मेन रोस्टर पर बुलाया जा सकता है। वो आते ही सीधा मेन इवेंट स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं और रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं। यह पीट के लिए एक नई शुरुआत होगी और रेंस को एक फ्रेश स्टोरीलाइन मिल जाएगी। पीट और रेंस मिलकर फैंस को प्रभावित कर सकते हैं।

1- सिजेरो

सिजेरो और रोमन रेंस के बीच पहले मैच देखने को मिल चुका है और वो मुकाबला धमाकेदार साबित हुआ था। सिजेरो को एक बार फिर मुख्य चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में आने का मौका मिल सकता है। ब्रॉक लैसनर Raw का हिस्सा बन गए हैं वहीं ड्रू मैकइंटायर अभी चोट की वजह से एक्शन में नजर नहीं आ रहे हैं।

इसी वजह से सिजेरो को टॉप बेबीफेस के रूप में पुश दिया जा सकता है। सिजेरो और रोमन रेंस एक बार फिर पहले की तरह स्टोरीलाइन दे सकते हैं। पिछले कुछ महीनों से सिजेरो कुछ खास नहीं कर रहे थे और इसी कारण अब उन्हें एक अहम स्टोरीलाइन में डाला जाना चाहिए। यह एक बढ़िया चीज़ रहेगी।

Quick Links