WWE में आने वाले हर एक सुपरस्टार का इस रेसलिंग कंपनी में एक दिन चैंपियन बनने का सपना होता है। किसी भी सुपरस्टार को चैंपियन तभी बनाया जाता है जब कंपनी का उस सुपरस्टार को पुश देने का प्लान हो और चैंपियन बनने पर किसी भी सुपरस्टार को काफी सुर्खियां मिलती है। WWE इतिहास में कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने चैंपियन के रूप में काफी प्रभावित किया था।कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने अपने चैंपियनशिप रन के दौरान रोस्टर में दबदबा स्थापित किया था और दूसरे रेसलर्स के लिए उन्हें हराना काफी मुश्किल हो गया था। यही कारण है कि कई सुपरस्टार्स काफी लंबे समय से तक चैंपियन बने रहने में कामयाब रहे थे। वर्तमान समय में भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कि काफी लंबे समय से चैंपियन बने हुए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 मौजूदा सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो 500 से ज्यादा दिनों तक चैंपियन रहे हैं।4- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर 503 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे थे View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने 500 से ज्यादा दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहकर नया रिकॉर्ड बनाया था। बता दें, लैसनर ने WrestleMania 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था। यह पहला मौका था जब लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और उन्होंने इस टाइटल को 503 दिनों तक अपने पास रखा था। View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर ने अपने इस टाइटल रन के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था। ब्रॉक लैसनर के इस शानदार टाइटल रन का अंत SummerSlam 2018 में हुआ था जहां रोमन रेंस, लैसनर को हराते हुए नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। वर्तमान समय में ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन बने हुए हैं और बता दें, उन्होंने यह टाइटल Day 1 में हुए फेटल 5वे मैच को जीतकर हासिल किया था। यह देखना रोचक होगा कि लैसनर का वर्तमान WWE चैंपियनशिप रन कितने दिनों तक जारी रहता है।