2- पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन

डेनियल ब्रायन की ही तरह द फीन्ड के खिलाफ फ्यूड करने के बाद पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन के जीवन में भी काफी बदलाव देखने को मिला था। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने समरस्लैम 2020 से करीब एक हफ्ते पहले स्मैकडाउन में नए लुक में डेब्यू किया था और आपको बता दें, मॉन्स्टर अमंग मैन ने अपने इस लुक के लिए सर को गंजा करा लिया था।
हालांकि, यह नया लुक स्ट्रोमैन के लिए लकी साबित नहीं हुआ और वह समरस्लैम 2020 में द फीन्ड के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल हार गए थे।
1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

रोमन रेंस ने WWE समरस्लैम 2020 में लंबे समय बाद वापसी करते हुए द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया था। गौर करने वाली बात यह है रोमन रेंस ने वापसी के बाद शील्ड वेस्ट की जगह टी-शर्ट पहन रखी थी। इसके बाद रोमन रेंस ने क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में नए लुक में डेब्यू किया जहां वह जे उसो के खिलाफ टाइटल मैच लड़ने के लिए शर्टलेस होकर आए थे।
आपको बता दें, मेन रोस्टर में यह पहला मौका था जब रोमन शर्टलेस होकर किसी मैच में लड़ने उतरे थे और तब से रोमन इसी लुक में नजर आए हैं।