WWE: ट्रिपल एच (Triple H) ने WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कई बड़े सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी कराई है। इस वजह से WWE के शोज का रोमांच काफी बढ़ चुका है। बता दें, अभी भी ऐसे बड़े सुपरस्टार्स की संख्या काफी ज्यादा है जो कि किसी-न-किसी कारण से लंबे समय से ब्रेक पर हैं।देखा जाए तो जल्द ही WWE के अगले बड़े इवेंट Survivor Series का आयोजन किया जाने वाला है। यही कारण है कि इस बड़े इवेंट को खास बनाने के लिए WWE को अपने कुछ बड़े सुपरस्टार्स की जल्द ही वापसी करानी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी WWE टेलीविजन पर वापसी करानी चाहिए।4- WWE सुपरस्टार केविन ओवेंसHumble Wrestling@WrestlingHumbleAnother week without Kevin Owens.142748Another week without Kevin Owens. https://t.co/mdLF9w9elCकेविन ओवेंस WWE के सबसे एंटरनेटिंग सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, वो पिछले कुछ समय से टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। बता दें, केविन ओवेंस WWE में ट्रिपल एच के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं और ऐसा लगा था कि उन्हें ट्रिपल एच बड़ा पुश देंगे लेकिन अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है। रिपोर्ट्स की माने तो ट्रिपल एच ने पहले ही केविन ओवेंस के लिए प्लान बना रखा है।रिपोर्ट्स में भी यह भी बताया गया है कि उन्हें पुश देने के लिए सही समय का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, देखा जाए तो केविन ओवेंस को ज्यादा समय तक टेलीविजन से दूर रखना सही नहीं होगा और उनकी जल्द-से-जल्द वापसी होनी चाहिए। बता दें, केविन ओवेंस ने ब्रेक पर जाने से पहले सैमी जेन के साथ टीम बनाने के संकेत दिए थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह प्लान अभी के लिए टाल दिया गया है।3- WWE सुपरस्टार जिंदर महलSAGA@ZOMBIELANDxSAGA@Bub3m16 @Wwenewsrumors12 I know nobody was not a fan of Jinder Mahal and his title run or reign,but man do I miss this modern day maharaja Jinder Mahal. He was great in that day.1@Bub3m16 @Wwenewsrumors12 I know nobody was not a fan of Jinder Mahal and his title run or reign,but man do I miss this modern day maharaja Jinder Mahal. He was great in that day. https://t.co/cy2xabG6bdट्रिपल एच द्वारा WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही जिंदर महल को टेलीविजन से हटा दिया गया है। जिंदर महल के टेलीविजन से हटाए जाने से पहले भी उन्हें कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही थी लेकिन वो कम-से-कम नियमित रूप से शोज में दिखाई दे रहे थे। देखा जाए तो जिंदर महल बेहतरीन सुपरस्टार हैं और वो टेलीविजन पर होना डिजर्व करते हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ट्रिपल एच के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है।देखा जाए तो यह जिंदर महल के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। बता दें, जिंदर महल टेलीविजन से हटाए जाने से पहले भारतीय सुपरस्टार शैंकी के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। इस स्टोरीलाइन का अंत नहीं हो पाया था इसलिए जिंदर की वापसी कराके शैंकी के साथ उनके स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाना चाहिए।2- पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयरHourly Charlotte Flair@hourly_flair7821https://t.co/ezUxUNuRtdWWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने WrestleMania BackLash 2022 में रोंडा राउजी के हाथों अपना SmackDown विमेंस टाइटल गंवा दिया था। इसके बाद शार्लेट फ्लेयर ब्रेक पर चली गई थीं और उन्हें टेलीविजन पर दिखाई दिए हुए कई महीने हो चुके हैं। शार्लेट फ्लेयर मौजूदा समय में WWE की सबसे बड़ी विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं।देेखा जाए तो इस वक्त विमेंस डिवीजन को उनकी काफी कमी खल रही है। यही कारण है कि शार्लेट फ्लेयर की जल्द-से-जल्द WWE टेलीविजन पर वापसी करानी चाहिए। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE में शार्लेट फ्लेयर की कब तक वापसी हो पाएगी।1- WWE Raw में जल्द ही ऐज की वापसी होनी चाहिएWWE India@WWEIndiaHappy Birthday to The Ultimate Opportunist, #WWE Hall of Famer @EdgeRatedR! #Edge41448Happy Birthday to The Ultimate Opportunist, #WWE Hall of Famer @EdgeRatedR! 🎂 🎉 #Edge https://t.co/AOrX4rKhq5WWE सुपरस्टार ऐज Clash at the Castle के बाद से ही टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। देखा जाए तो ऐज WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए इस वक्त उनकी काफी कमी खल रही है। यही कारण है कि ऐज की जल्द-से-जल्द WWE टेलीविजन पर वापसी होनी चाहिए।बता दें, ऐज ब्रेक पर जाने से पहले जजमेंट डे के साथ फिउड में हुआ करते थे। वहीं, मौजूदा समय में द ओसी ने जजमेंट डे के साथ फिउड की शुरूआत कर ली है। यही कारण है कि अगर ऐज जल्द ही वापसी कर लेते हैं तो जजमेंट डे के लिए मुश्किलें काफी बढ़ जाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।