WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) का स्टेज पूरी तरह से तैयार है। शो में फैंस को कई बेहतरीन मैच देखने को मिलेंगे। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के सामने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की चुनौती होगी। रोमन रेंस 900 से ज्यादा दिनों से चैंपियन बने हुए हैं।ऐज भी इस बार WrestleMania 39 में अपनी अलग छाप छोड़ना चाहेंगे। उनका सामना फिन बैलर से Hell in a Cell मैच में होगा। ब्लू और रेड ब्रांड के कई बड़े स्टार्स इस बार शो में दिखाई देंगे। कुछ सुपरस्टार्स को यहां जीत की बहुत जरूरत है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें WrestleMania 39 में जीत की सख्त जरूरत है।4- WWE Superstar Seth Rollins WrestleMania 39 में अपनी हार की स्ट्रीक को तोड़ना चाहेंगेSeth Rollins Fans : Fanpage@SethRollinsFansSeth saying this about Cody is just something I totally agree with. I legit said something similar to my mum earlier today. #SethRollins #SFNR 43962Seth saying this about Cody is just something I totally agree with. I legit said something similar to my mum earlier today. #SethRollins #SFNR https://t.co/gR38r1CcIeWWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस पिछले डेढ़ साल से कंपनी के सबसे विश्वसनीय स्टार्स में से एक रहे हैं। अपनी ज्यादातर स्टोरीलाइंस में उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा है, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कई यादगार मैच फैंस को दिए हैं। इसके अलावा Raw में वर्ल्ड चैंपियनशिप ना होने के बाद भी वो ही शो के सबसे बड़े स्टार रहे हैं।हैरानी की बात यह है कि सैथ रॉलिंस को लगातार तीन साल तक WrestleMania में हार का सामना करना पड़ा है। इस साल उनका सामना सोशल मीडिया स्टार लोगन पॉल से होना है। उनका कॉन्ट्रैक्ट इस मैच के बाद खत्म हो जाएगा। ऐसे में सैथ रॉलिंस को इस मैच में जीत हासिल करनी चाहिए।3 एवं 2- सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को द उसोज़ को WrestleMania में हराना चाहिएpau@316REIGNS“sami zayn is one of the dopest performers in wrestling” -jey MY HEART5950658“sami zayn is one of the dopest performers in wrestling” -jey MY HEART https://t.co/WkNPZJE6DQसैमी ज़ेन हाल ही में प्रो-रेसलिंग के इतिहास की सबसे यादगार स्टोरीलाइंस में से एक का हिस्सा बने हैं। वो हाल के समय में द ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन में रहे हैं। इस स्टोरीलाइन में उनकी मदद करने के लिए केविन ओवेंस भी आ गए हैं। ये दोनों ही स्टार्स अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ को चैलेंज करने वाले हैं।इस स्टोरीलाइन को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा द उसोज़ काफी समय से चैंपियन भी हैं और वो WrestleMania में इस बार हार भी सकते हैं। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को एक अच्छा मोमेंटम मिल जाएगा। यह मैच मेन इवेंट का भी हिस्सा बन सकता है।1- फिन बैलर को हासिल करनी चाहिए जीतFinn Bálor@FinnBalorWRESTLEMANIA10686839WRESTLEMANIA https://t.co/iQGIkghKVdऐज और फिन बैलर के बीच महीनों से दुश्मनी चल रही है। दोनों ही स्टार्स WrestleMania में अब इस दुश्मनी को खत्म करना चाहते हैं। ऐज की वजह से फिन बैलर एक अलग अवतार में नज़र आएंगे। ऐज के खिलाफ होने वाले मैच में फिन, 'डीमन' अवतार में दिखाई देंगे।WWE ने उनके डीमन कैरेक्टर को काफी ज्यादा प्रोटेक्ट करके रखा है। उन्हें इस कैरेक्टर में सिर्फ एक ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ये हार उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ मिली थी। फिन बैलर अब इस कैरेक्टर में एक बड़ी जीत हासिल करना चाहेंगे। ऐज को हारने के बाद वो इस कैरेक्टर में आगे जाकर और ज्यादा खतरनाक दिख सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।