Bobby Lashley: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को DQ से हराया था। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जीत के बाद लैश्ले रॉ (Raw) में ब्रे वायट और द बीस्ट दोनों को वार्निंग दी है। WrestleMania 39 में अब बेहद कम समय बचा है।अब फैंस इस बात को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक हैं, लैश्ले साल के सबसे बड़े इवेंट किसका सामना करने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो WrestleMania 39 में ब्रे वायट का सामना कर सकते हैं, लेकिन इसके अलावा भी वो कई स्टार्स उनके विरोधी बन सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो WrestleMania 39 में बॉबी लैश्ले का सामना कर सकते हैं।4- WWE WrestleMania 39 में Bobby Lashley का Elias से हो सकता है मैचDeano Ace@UnsocialEagleDX#WhatMakesAChampionDominator, Titan & All Mighty... This is favorite Bobby Lashley entrance.62#WhatMakesAChampionDominator, Titan & All Mighty... This is favorite Bobby Lashley entrance. https://t.co/fTHbLdSDY2Raw में बॉबी लैश्ले, इलायस के सैगमेंट के दौरान आ गए थे। उन्होंने इसके बाद इलायस पर अटैक कर दिया था। इस अटैक के बाद उन्होंने ब्रे वायट और ब्रॉक लैसनर को वार्निंग भी दी है। हालांकि, WWE अब इलायस को बॉबी लैश्ले के खिलाफ बुक कर सकता है।मेन रोस्टर में आने के बाद ही इलायस किसी भी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं। उन्होंने कई मौकों पर खुद को साबित किया है। फैंस भी उनके इन-रिंग वर्क और प्रोमो स्किल्स को पसंद करते हैं। ऐसे में बॉबी लैश्ले जैसे स्टार के साथ स्टोरीलाइन में होने से उन्हें काफी ज्यादा फायदा हो सकता है। फैंस उन्हें बेबीफेस के रूप में भी सपोर्ट कर सकते हैं।3- गोल्डबर्गKingdom Ent Media Film@ent_filmBrock Lesnar vs Bobby Lashley #EliminationChamber6611Brock Lesnar vs Bobby Lashley #EliminationChamber https://t.co/8aHmy7p8TUWrestleMania 39 से पहले कई स्टार्स वापसी कर सकते हैं। हाल ही में लीटा ने वापसी की है, वो Raw में नज़र आई थीं। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें, तो ट्रिश स्ट्रेटस भी एक बार फिर से रिंग में वापसी कर सकती हैं। इस लिस्ट में एक और नाम भी जुड़ सकता है। WWE WrestleMania 39 के लिए गोल्डबर्ग को भी वापस ला सकता है।अपने रिटर्न पर वो बॉबी लैश्ले का सामना कर सकते हैं। गोल्डबर्ग अभी भी बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा सफल हैं और उनके रिटर्न से WWE रेटिंग्स को भी फायदा होगा। उनके और बॉबी लैश्ले के बीच एक दमदार मैच भी हो सकता है। इस मैच में बॉबी लैश्ले, गोल्डबर्ग का करियर भी फिनिश कर सकते हैं।2- ब्रॉक लैसनर-@CurtP_If this version of Brock Lesnar turns up tonight Bobby Lashley is in serious trouble. #WWEChamber6713If this version of Brock Lesnar turns up tonight Bobby Lashley is in serious trouble. #WWEChamber https://t.co/QEZ7xZuUgnWWE Elimination Chamber 2023 में बॉबी लैश्ले का सामना ब्रॉक लैसनर से हुआ था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने उन्हें लो ब्लो से हिट कर दिया था। उनके इस मूव के बाद रेफरी ने DQ से बॉबी लैश्ले को विनर घोषित किया था। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने उन्हें F5 से भी हिट किया था।ऐसे में बॉबी लैश्ले बदला लेने के लिए एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। दोनो ही स्टार्स की इस स्टोरीलाइन का यह आखिरी मैच हो सकता है। इस मैच में ब्रॉक लैसनर को जीत मिल सकती है और ये स्टोरीलाइन फिर खत्म हो सकती है।1- ब्रे वायटSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Bray Wyatt is coming for the winner of Brock Lesnar vs Bobby Lashley! #SmackDown #WWE103386Bray Wyatt is coming for the winner of Brock Lesnar vs Bobby Lashley! 👀👀#SmackDown #WWE https://t.co/dCeJamOphQWWE Elimination Chamber से पहले ब्रे वायट ने अपने सैगमेंट में कहा था कि जो भी बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के मैच में जीत हासिल करेगा। उस स्टार का वो सामना करेंगे। बॉबी लैश्ले भी ट्वीट करके कह चुके हैं कि वो आने वाले समय में ब्रे वायट का सामना करने के लिए तैयार हैं।ऐसे में अब इन दोनों ही स्टार्स को WWE बुक कर सकता है।रिटर्न के बाद यह ब्रे वायट के लिए सबसे बड़ी स्टोरीलाइन होगी। वो इस स्टोरीलाइन में अपने नए कैरेक्टर को लेकर आ सकते हैं। वहीं, बॉबी लैश्ले के पास इस स्टोरीलाइन में खुद को एक बेबीफेस के रूप में साबित करने का मौका होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में इन दोनों ही स्टार्स को कैसे बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।