WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) सबसे ज्यादा चर्चित सुपरस्टार हैं। उनके पास अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं। इस समय रेंस की किसी के साथ दुश्मनी देखने को नहीं मिल रही है और उन्हें एक बेहतर विरोधी की जरूरत है। WWE में उनके लिए अच्छे विकल्प हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनसे रोमन रेंस का मैच जल्दी से जल्दी होना चाहिए वरना फैंस के बीच उनके मुकाबलों के लिए हाइप पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें जल्दी से जल्दी रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना चाहिए। 4- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच फैंस मैच देखना चाहते हैं। कोडी में कुछ समय पहले ही WWE में वापसी की थी और उन्होंने लगातार प्रभावित भी किया है। उन्होंने यह भी साफ तौर पर बताया है कि वो वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए ही WWE में आए हैं। इसी वजह से रेंस के खिलाफ उनका मैच होना चाहिए। दोनों के मैच के लिए जबरदस्त हाइप बनी हुई है। इसी वजह से अभी उनका मैच जरूर होना चाहिए और WWE को जल्द से जल्द उन्हें आमने-सामने लाना चाहिए। रोड्स पहले से काफी बेहतर हो गए हैं और अब वो WWE में टॉप सुपरस्टार बनने और चैंपियनशिप जीतने का दम रखते हैं। 3- सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को हमेशा ही रिंग में साथ देखना रोचक रहता है। दोनों पूर्व साथियों ने कई मौकों पर यादगार पल दिए हैं और फैंस को एंटरटेन किया है। साल की शुरुआत में सैथ रॉलिंस के साथ रोमन रेंस की दुश्मनी देखने को मिली थी लेकिन बाद में इसे रोक दिया गया। रोमन की नई स्टोरीलाइन शुरू हो गई। सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच एक बार फिर से दुश्मनी शुरू होनी चाहिए और अब इसका बेहतर तरह से अंत होना चाहिए। द ट्राइबल चीफ और द आर्किटेक्ट मिलकर पहले की तरह शानदार प्रोमो कट कर सकते हैं और उनके मैच भी रेसलिंग के हिसाब से काफी शानदार रह सकते हैं। 2- रैंडी ऑर्टन View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस के बीच बड़ा इतिहास रहा है। रेंस को टॉप सुपरस्टार बनाने में ऑर्टन का बड़ा किरदार रहा है। रोमन को अपने शुरुआती सिंगल्स करियर में ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ने और जीत हासिल करने से फायदा हुआ था। इसके अलावा दोनों ने पहले कई जबरदस्त मैच दिए हैं। रैंडी ऑर्टन बहुत समय से टैग टीम में नजर आ रहे हैं और उन्हें अब सिंगल्स स्टार के रूप में पुश दिया जाना चाहिए। यह उनके लिए काफी अच्छी चीज़ होगी। उन्हें एक फ्रेश स्टोरीलाइन मिलेगी। साथ ही दो फेमस सुपरस्टार्स को आमने-सामने लाने से व्यूअरशिप के मामले में भी WWE को बड़ा फायदा होगा। 1- ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के बीच फैंस जरूर इस समय मैच देखना चाहते हैं। मैकइंटायर काफी समय से मेन इवेंट स्टोरीलाइन में नजर नहीं आए हैं और इसी कारण उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना चाहिए। ड्रू मैकइंटायर के लिए अभी कोई भी अच्छी स्टोरीलाइन नहीं है। रोमन और ड्रू के पहले कई मैच देखने को मिले हैं और हमेशा ही रोमन का पलड़ा भारी रहा है। इसी वजह से मैकइंटायर बदला लेकर दिग्गज को हराने की कोशिश करना चाहेंगे। इस समय ड्रू की सैमी जेन के साथ दुश्मनी चल रही है वहीं रोमन किसी के साथ स्टोरीलाइन में नहीं हैं। इसी वजह से ड्रू को ट्राइबल चीफ का सामना करना चाहिए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।