4 WWE Superstars जिनके साथ John Cena की टीम धमाल मचा सकती है

john cena team
जॉन सीना की इन सुपरस्टार्स के साथ टीम सबको पसंद आएगी?

John Cena: जॉन सीना (John Cena) WWE इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा बनने के अलावा ढेरों उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। वो साल 2002 में अपने प्रमोशनल डेब्यू के बाद हर साल कम से कम एक मैच लड़ते आए हैं और 2022 के आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में भी परफॉर्म करते दिखाई देंगे।

वो अपने करियर में कई दिग्गजों के साथ टीम बनाकर काम कर चुके हैं और कई बार्र टैग टीम चैंपियन भी बने। इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिनके साथ जॉन सीना की टीम धमाल मचा सकती है।

#)WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन भी लगभग उसी समय से WWE में काम कर रहे हैं जबसे जॉन सीना ने इस कंपनी में कदम रखा है। ऑर्टन और जॉन को प्रो रेसलिंग में एक-दूसरे का सबसे बड़ा दुश्मन कहा जाता है, लेकिन ये बात आपको चौंका सकती है कि वो रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं।

आपको याद दिला दें कि साल 2008-2009 में चली फ्यूड के दौरान उन्हें कई बार टैग टीम मैच में एकसाथ काम करने के लिए बुक किया गया था। उनकी टीम को फैंस से भी काफी प्यार मिला, लेकिन साल 2015 के बाद उन्होंने लाइव टीवी पर एक टीम के रूप में काम नहीं किया है। दोनों की गिनती आज दिग्गज सुपरस्टार्स में की जाती है और उनकी टीम, रेटिंग्स और व्यूअरशिप की दृष्टि से कंपनी के लिए बहुत फायदेमंद रह सकती है।

#)आर-ट्रुथ

जब WWE में सबसे फनी रेसलर्स की बात की जाए तो इस लिस्ट में आर-ट्रुथ का नाम सबसे ऊपर के स्थानों पर आता है। उन्होंने एक बार ये कहा था कि जॉन सीना उनके बचपन के हीरो रहे हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर अपने करियर में इतनी सफलता प्राप्त कर सके हैं।

वहीं जब जॉन ने 2022 में अपने WWE डेब्यू के 20 साल पूरे होने के मोमेंट को सेलिब्रेट करने के लिए वापसी की, तब भी आर-ट्रुथ उन्हीं की टी-शर्ट पहन कर नज़र आए थे। हालांकि ट्रुथ, उम्र में जॉन से बड़े हैं लेकिन उनका सबसे बड़े फैन का एंगल कई सालों से चर्चा का विषय बना रहा है, इसलिए उन्हें एक टीम के तौर पर परफॉर्म करते देखना फैंस के लिए जरूर एक यादगार लम्हा होगा।

#)केविन ओवेंस

केविन ओवेंस मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे प्रतिभाशाली इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं और 2022 में उन्हीं के मिस्ट्री पार्टनर के तौर पर जॉन सीना की वापसी का ऐलान किया गया है। उनकी वापसी 30 दिसंबर के SmackDown एपिसोड में होगी, जहां वो ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन की जोड़ी का सामना करेंगे।

ओवेंस एक बेहतरीन रेसलर हैं और जॉन सीना जैसे दिग्गज के साथ टीम बनाना उनके लिए जाहिर तौर पर सम्मान की बात होगी। दोनों की स्किल्स शानदार हैं, इसलिए 2022 के आखिरी SmackDown में होने वाले इस मैच में खतरनाक एक्शन का देखा जाना तय है, जिसमें एक यादगार परफॉर्मेंस ओवेंस के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है।

#)ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना का WWE मेन रोस्टर पर डेब्यू करीब एक ही समय पर हुआ था।हालांकि लैसनर कुछ ही समय में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे और 2004 में प्रमोशन छोड़ने से पहले उन्होंने कई मौकों पर जॉन के साथ टीम बनाकर काम किया।

मगर जॉन की लोकप्रियता में इजाफा पीजी एरा के शुरू होने के बाद हुआ। इसलिए इस बात से शायद कोई भी असहमति ना जताए कि बड़े सुपरस्टार्स बनने के बाद उन्होंने एक टीम के तौर पर मैच नहीं लड़ा है। वो कई मौकों पर रिंग-में एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत कर चुके हैं, लेकिन आज के समय में उनका टैग टीम बनाकर मैच लड़ना प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में तहलका मचा सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now