जॉन सीना (John Cena) WWE के टॉप स्टार्स में से एक रहे हैं। जॉन सीना ने डेब्यू के बाद सभी को प्रभावित किया था और कई सारे दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़े थे। साथ ही कई मौकों पर जीत भी दर्ज की थी। जॉन सीना ने WWE में जबरदस्त सफलता हासिल की लेकिन अभी वो अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncenaoffiicial)ये भी पढ़ें:- 17 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने पिछले दशक में WWE चैंपियनशिप जीतकर रच था इतिहासजॉन सीना काफी समय से दिखाई नहीं दिए हैं। इसके बावजूद दिग्गज ने अबतक रिटायरमेंट नहीं लिया है और वो आने वाले समय में वापसी जरूर कर सकते हैं। कुछ ऐसे WWE सुपरस्टार्स है जिनका जॉन सीना से वापसी के बाद मैच जरूर होना चाहिए। इसलिए हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें जॉन सीना के खिलाफ उनकी वापसी के बाद मैच लड़ना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन और जॉन सीना के बीच मैच होना चाहिए View this post on Instagram A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99)ब्रॉन स्ट्रोमैन और जॉन सीना के बीच फैंस मैच देखना जरूर पसंद करेंगे। दरअसल, दोनों के बीच पहले एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। वो मुकाबला Raw के एक एपिसोड में आयोजित किया गया था और उसका अंत DQ से देखने को मिला था। देखा जाए तो उनके मुकाबले का कोई भी सही नतीजा नहीं निकला है। इसके साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय WWE में कुछ खास नहीं हर रहे हैं।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस को डेनियल ब्रायन के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार जाना चाहिएउन्हें अच्छे विरोधियों की जरूरत है। साथ ही जॉन सीना को भी वापसी के बाद अच्छे टॉप स्टार्स के साथ मैच देखने होंगे। ऐसे में ब्रॉन स्ट्रोमैन बेहतर विकल्प रह सकते हैं। जॉन सीना के खिलाफ जीत दर्ज करके शायद ब्रॉन स्ट्रोमैन को मदद मिल सकती हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन और जॉन सीना के बीच जरूर एक बार फिर मैच होना चाहिए और इस बार मुकाबला का सही तरह से नतीजा निकलना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।