WWE: कई WWE स्टार्स इस समय सालाना मिलियन डॉलर्स कमाते हैं। पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की सलाना आय 12 मिलियन डॉलर्स (लगभग 95 करोड़) है। इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रोमन रेंस भी काफी पैसा कमाते हैं। WWE में सफलता मिलने पर सुपरस्टार्स को बहुत पैसा मिलता है।कई WWE रेसलर्स की सैलरी आज मिलियन डॉलर्स में हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह स्टार्स हमेशा ही इतने ज्यादा अमीर नहीं थे। कुछ स्टार्स के पास अपने घर का किराया तक देने के पैसे भी नहीं थे। इसके अलावा कुछ स्टार्स अपनी कार में भी रह चुके हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें पैसे कमाने के मामले में काफी संघर्ष करना पड़ा।4- पूर्व WWE चैंपियन बतिस्ताQuay Stewart 🙏🏾 🎃🔪@StewartQuayEVOLUTION Appreciation Tweet. #evolution #evolutionwwe #RandyOrton #TripleH #Batista #RicFlair42EVOLUTION Appreciation Tweet. #evolution #evolutionwwe #RandyOrton #TripleH #Batista #RicFlair https://t.co/NMs4C1m2niबतिस्ता को WWE ने साल 2000 में साइन किया था। WWE से जुड़ने के बाद वो करीब एक दशक तक कंपनी के साथ थे। इस दौरान वो कंपनी के टॉप स्टार भी बन गए थे। WWE में अपने समय के दौरान वो 6 बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे। इसके अलावा उन्होंने कई और चैंपियनशिप भी जीती थी।हालांकि, 2010 में बतिस्ता ने WWE को छोड़ दिया था। इस दौरान वो एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे। हालांकि, उनका यह फैसला शुरुआत में काफी ज्यादा कठिन रहा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि WWE छोड़ने के बाद एक समय पर उनके पास पैसे भी नहीं थे। हालांकि, अब बतिस्ता ने हॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है और वो कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।3- द रॉकWWE News Updates@WWENewsUpdates2Dwayne Johnson.#DwayneJohnson #TheRock2Dwayne Johnson.#DwayneJohnson #TheRock https://t.co/YuFRkLh80AWWE से जुड़ने से पहले द रॉक का बचपन काफी ज्यादा संघर्ष में बीता है। उनके परिवार को लगातार आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ा था। द रॉक भी कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं। उन्होंने 2017 में एक हैरान करने वाला खुलासा किया था।इस दौरान उन्होंने बताया था कि 1987 में आर्थिक समस्याओं की वजह से उनका परिवार थैंक्सगिविंग डिनर भी नहीं दे पाया था। इन सभी चीज़ों के बाद भी द रॉक ने अपने करियर में हर बड़े मुकाम को हासिल किया है। वो प्रो-रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माने जाते हैं। इसके अलावा वो हॉलीवुड में भी सबसे ज्यादा कमाने वाले स्टार हैं। वो आज दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं।2- ब्रॉक लैसनरmaddison 🤍@liv_brock_cowboy brock. 🤠🖤 #BrockLesnarcowboy brock. 😍🤠🖤 #BrockLesnar https://t.co/8YHLAnzlYKब्रॉक लैसनर इस समय WWE में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले स्टार है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पैसे नहीं होने की वजह से ही लैसनर ने WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने इंटरव्यू में किया था।इंटरव्यू में उन्होंने बताया था,"NCAA टाइटल जीतने के बाद मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं थे। मेरे पास ओलंपिक में जाने का मौका था या फिर कोच बनने का मौका था। इस दौरान विंस मैकमैहन ने मुझे कॉन्ट्रैक्ट दिया था। मैं पैसे की कमी से परेशान हो गया था। इस वजह से मैंने WWE कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया था।"1- जॉन सीनाJohn Cena SZN 💥@Cena_eraDaily JohnCena. Good morning #wwe #JohnCena #WWERaw #Wrestling World life #Twitter 🖤51Daily JohnCena. Good morning #wwe #JohnCena #WWERaw #Wrestling World life #Twitter ❤️💛🖤 https://t.co/KqnR636T1oजॉन सीना आज WWE के सबसे बड़े स्टार माने जाते हैं। वो करीब दो दशक तक कंपनी के फेस स्टार के रूप में नजर आए थे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि WWE से जुड़ने से पहले जॉन सीना को भी काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उन्हें अपने खर्चे के लिए ड्राईवर और फिटनेस ट्रेनर तक बनना पड़ा था।2021 में द सन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि लॉस एंजेलिस में आने के बाद उन्हें काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इस दौरान वो अपने लिए एक घर भी किराए पर नहीं ले पा रहे थे। इस दौरान उन्हें अपनी कार में ही सोना पड़ता था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।