WWE का अगला इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) रहने वाला है। इस इवेंट के लिए WWE ने कई अच्छे मैचों का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में चैंपियन vs चैंपियन मैचों का आयोजन देखने को मिलता है। इसके अलावा रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स एलिमिनेशन मैचों में भी आमने-सामने आते हैं। WWE ने इस इवेंट के लिए बढ़िया तरह से बिल्डअप तैयार नहीं किया है।
इसी वजह से अगर उन्हें Survivor Series 2021 को खास बनाना है तो उन्हें कुछ बढ़िया चीज़ें प्लान करनी होगी। इस इवेंट में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें हार से उतना फर्क नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर कई सुपरस्टार्स को इस इवेंट में जीत मिलनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें Survivor Series में जरूर ही जीत मिलनी चाहिए।
4- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर के लिए Survivor Series काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। वो टीम SmackDown का हिस्सा हैं और वो अपने ब्रांड को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। WWE ने हमेशा ही मैकइंटायर को ताकतवर दिखाने की कोशिश की है और उन्हें यहां भी बेहतर बुकिंग मिल सकती है। स्कॉटिश सुपरस्टार के पास अभी काफी अच्छा मोमेंटम है और वो लगातार जीत दर्ज करते जा रहे हैं। वो इसी तरह का प्रदर्शन Survivor Series में टीम Raw के खिलाफ भी कर सकते हैं।
उन्हें इस मैच में SmackDown के अन्य सदस्यों की जरूरत होगी। वो मैच में अंत तक बचे रह सकते हैं और Raw के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को बाहर करते हुए SmackDown की जीत की राह आसान कर सकता है। मैकइंटायर का मनोबल इस जीत से बढ़ सकता है और वो भविष्य में रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज भी कर सकते हैं। इसी कारण ड्रू मैकइंटायर को किसी भी हालत में अपने ब्रांड को जीत दिलाते हुए खुद को बेहतर साबित करना होगा।
3- डेमियन प्रीस्ट
डेमियन प्रीस्ट और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच देखने को मिलेगा। डेमियन प्रीस्ट के पास यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है जबकि शिंस्के नाकामुरा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने हुए हैं। उनके बीच यह मैच सही मायने में बढ़िया रह सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं। इसी कारण उनका यह मुकाबला भी खास रह सकता है।
प्रीस्ट ने अभी तक मेन रोस्टर पर कोई भी सिंगल्स मैच नहीं हारा है। उनकी जीत की स्ट्रीक कायम है और उन्हें किसी भी तरह से इसे जारी रखना होगा। इसी कारण डेमियन प्रीस्ट को इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी। प्रीस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नाकामुरा को क्लीन हरा सकते हैं। WWE को इस समय प्रीस्ट की स्ट्रीक नहीं तोड़नी चाहिए।
2- लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन को Survivor Series में Raw की विमेंस टीम का हिस्सा बनाया गया है। भविष्य में मॉर्गन को बैकी लिंच के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा। इसके पहले WWE को अपनी इस सुपरस्टार को ताकतवर दिखाना होगा। इसी कारण मॉर्गन को एलिमिनेशन मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
उन्हें इस मैच में अपने दम पर टीम Raw को जीत दिलानी होगी। इससे मॉर्गन का कद बढ़ेगा और फैंस उन्हें बतौर बेबीफेस सुपरस्टार पसंद करेंगे। अगर लिव मॉर्गन टीम Raw को जीत दिला देती हैं तो फिर बैकी लिंच के साथ उनका मैच काफी बढ़िया रह सकता है। मॉर्गन को मोमेंटम की जरूरत है और इसी कारण उनकी जीत होनी चाहिए।
1- रोमन रेंस
रोमन रेंस और बिग ई के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच होने वाला है। यह मैच मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है। Raw और SmackDown के लिए यह मैच काफी ज्यादा अहम है। दोनों ब्रांड्स के मुख्य चैंपियंस आमने-सामने आएंगे। उनका यह मैच रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त साबित हो सकता है।
इस मैच में रोमन रेंस को जरूर ही जीत मिलनी चाहिए। यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद WWE ने उन्हें कमजोर नहीं दिखाया है। वो ऐज, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों के खिलाफ मैच जीत चुके हैं। अब अगर उनकी बिग ई के खिलाफ हार होगी तो यह सही मायने में एक खराब चीज़ मानी जाएगी।