WWE: WWE फैंस को स्मैकडाउन (SmackDown) का एक दमदार शो देखने को मिला था। शो के दौरान ब्रॉलिंग ब्रूट्स (Brawling Brutes) ने द ब्लडलाइन (The Bloodline) ग्रुप पर अटैक कर दिया था। इस अटैक में उनके साथ पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) भी नज़र आए थे। ब्रॉलिंग ब्रूट्स के इस अटैक के बाद अब यह दोनों ही ग्रुप Survivor Series में एक-दूसरे के आमने-सामने आ सकते हैं। हालांकि, ब्लडलाइन का सामना करने के लिए अभी ब्रॉलिंग ब्रूट्स को एक और मेंबर की जरूरत है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो द ब्लडलाइन के खिलाफ ब्रॉलिंग ब्रूट्स का साथ दे सकते हैं। 4 WWE स्टार नोअम डारDrew Galloway ICW feature up now @ EOG Wrestling@EoGWrestling@TheMan_SZN Sheamus and Roman are great picks.He’s always had great matches with Noam Dar, Grado, Ricochet, Coffey, Ospreay, Chris Renfrew, Big Damo and Johnny Gargano as well.41@TheMan_SZN Sheamus and Roman are great picks.He’s always had great matches with Noam Dar, Grado, Ricochet, Coffey, Ospreay, Chris Renfrew, Big Damo and Johnny Gargano as well. https://t.co/KtRAwD4YPDNXT UK ब्रांड को रिटायर करने के बाद WWE ने बहुत सारे स्टार्स को रिलीज कर दिया है। ट्रिपल एच के आने के बाद अब उनके पास रोस्टर में बहुत ज्यादा स्टार हैं, जो अपने ब्रिटिश फ्रेंड्स (शेमस और ड्रू मैकइंटायर) की मदद कर सकें। ऐसे में वो अब नोअम डार को अपने ग्रुप में शामिल कर सकते हैं।नोअम डार काफी समय सेएक्शन से दूर हैं। अगर वो इस ग्रुप का हिस्सा बन जाते हैं, तो उनके पास एक बार फिर से खुद को साबित करने का मौका होगा। नोअम डार अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने भी जाते हैं, जिस वजह से उनके होने से फैंस को एक दमदार मैच देखने को मिल सकता है।3- केविन ओवेंस𝕭𝖑𝖆𝖈𝖐𝖒𝖆𝖘𝖘 𝕯𝖊𝖘𝖎𝖌𝖓 ⭕️@BlxckmassDesignImagine this! @SamiZayn and @FightOwensFight tag team champs ! #WWE #KevinOwens #SamiZayn #SmackDown #WWERaw112Imagine this! @SamiZayn and @FightOwensFight tag team champs ! #WWE #KevinOwens #SamiZayn #SmackDown #WWERaw https://t.co/udpWdRmc2qकेविन ओवेंस काफी समय से लाइव टीवी से दूर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो WWE उन्हें ब्लडलाइन और ब्रॉलिंग ब्रूट्स की स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाना चाहता है। केविन ओवेंस, ब्रॉलिंग ब्रूट्स का साथ दे सकते हैं। केविन ओवेंस के इस स्टोरीलाइन में शामिल होने से कई शानदार प्रोमो सैगमेंट्स भी फैंस को देखने को मिल सकते हैं।केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की हिस्ट्री सभी जानते हैं। उनके ग्रुप में होने से सैमी पर कंट्रोल हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा WWE इस स्टोरीलाइन का यूज करके एक बार फिर से केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के बीच स्टोरीलाइन शुरू करा सकता है। यह बढ़िया चीज़ होगी। 2- टाइलर बेटब्रिटिश स्टार टाइलर बेट अपने इन रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैंब्रिटिश स्टार टाइलर बेट ने WWE में डेब्यू के बाद से सभी को प्रभावित किया है। वो मेन रोस्टर में नज़र नहीं आए हैं। उन्होंने NXT में अपने वर्क से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में वो ब्रॉलिंग ब्रूट्स ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं। बुच इस समय फेस स्टार के रूप में नज़र आ रहे हैं। वो भी टाइलर बेट से मदद मांगने के लिए जा सकते हैं। यह दोनों ही स्टार्स कई बार एक-दूसरे का सामना भी कर चुके हैं। ऐसे में अगर टाइलर बेट इस ग्रुप में शामिल होते हैं, तो फैंस को एक दमदार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। साथ ही ब्लडलाइन के सामने तगड़ा विरोधी आ जाएगा। 1- रैंडी ऑर्टनरैंडी ऑर्टन वापस आकर एक बार फिर से द ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैंमई 2022 के बाद से रैंडी ऑर्टन लाइव टीवी पर नज़र नहीं आए थे। दरअसल, द उसोज के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद द ब्लडलाइन ने उनपर अटैक कर दिया था। इस अटैक के बाद से वो रिंग से दूर हैं। अब अपना बदला लेने के लिए वो वापस आ सकते हैं। उनके ना होने पर मैट रिडल ही अकेले द ब्लडलाइन से लड़ने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में अब उनके पास वापस आने का भी सही समय है। उनके वापस आने से ये स्टोरीलाइन और ज्यादा दिलचस्प हो जाएगी। इसके अलावा उनके रिटर्न पर वो रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।