4 WWE Superstars जो रेसलर बनने से पहले नौकरी करते थे लेकिन उन्हें निकाल दिया गया था

कई WWE स्टार्स को शुरुआत में उनकी जॉब से फायर किया गया है
कई WWE स्टार्स को शुरुआत में उनकी जॉब से फायर किया गया है

WWE: पिछले कुछ समय में WWE फैंस ने कई बार पढ़ा है कि उनके पसंदीदा स्टार्स कंपनी में आने से पहले कई तरह की जॉब कर चुके हैं। पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स (AJ Styles) इस समय दुनिया के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक हैं, लेकिन अपने करियर की शुरुआत में उन्हें काफी ज्यादा कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी।

इसी तरह से 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) ने भी अपने करियर की शुरुआत में कई छोटी नौकरियां की हैं। वो एक ड्राईवर भी रह चुके हैं। आज जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। इसलिए आइए जानते हैं 4 सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्होंने WWE में आने से पहले कई छोटी नौकरियां की हैं लेकिन उन्हें निकाल दिया गया था।

4- पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन ल्यूक हार्पर

Hey @Windham6 , thought this video of your friend would make you happy. I made the mistake of putting my hand out for a high five aha 😂🙈#LukeHarper #BrodieLee https://t.co/y7KXNnlzGw

द वायट फैमिली के मेंबर के रूप में ल्यूक हार्पर ने WWE में डेब्यू किया था। इस दौरान वो कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा रहे। उन्होंने WWE में कई चैंपियनशिप भी जीती थी। हालांकि, वो उन चुनिंदा स्टार्स में से एक थे, जो WWE छोड़ने के बाद रेसलिंग की दुनिया के और बड़े स्टार बन गए थे।

रेसलर बनने से पहले, पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन ल्यूक हार्पर ने फ्रेडरिक डॉगलस मिडिल स्कूल में लाइब्रेरियन के रूप में काम किया था। 2015 में Talk is Jericho शो में हार्पर ने खुलासा किया कि उन्होंने नौकरी के लिए सभी जरूरी टेस्ट भी पास कर लिए थे। हालांकि, बाद में उन्हें इस नौकरी से निकाल भी दिया गया था।

3- रैंडी सैवेज

Bruno Sammartino referees a Randy Savage/Ric Flair bout in Hartford,Connecticut,June 28,1996.Bruno refereed several Flair/Savage bouts:June 28,30,and a Flair/Savage dark match at a Monday Nitro in Landover,MD on July 1,1996 https://t.co/Xf27tupJPq

'माचो मैन' रैंडी सैवेज रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में एक माने जाते हैं। उन्हें हल्क होगन के बराबर का स्टार माना जाता था। उन्होंने अपने करियर में दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है लेकिन कई लोगों को पता नहीं होगा कि वो कभी रेसलर नहीं बनाना चाहते थे।

रैंडी सैवेज अपने करियर की शुरुआत में एक बेसबॉल प्लेयर बनना चाहते थे। उन्होंने मात्र 18 साल की उम्र में ही बेसबॉल खेलना शुरू किया था। अपनी ट्रेनिंग के लिए वो कार के टायर पर बैट घुमाते थे। इस ट्रेनिंग के दौरान ही उनके दाहिने कंधे में चोट लग गई थी। इस चोट के बाद वो कभी भी बेसबॉल में कुछ खास नहीं कर पाए और अंत में उन्हें लीग से ड्रॉप कर दिया गया था।

2- कोडी रोड्स

Cody Rhodes IG story 👀 https://t.co/wHXx9IUa47

कोडी रोड्स को इस समय रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में गिना जाता है। उन्होंने इस साल WWE में वापसी की थी। हालांकि, उनका यह रिटर्न अभी तक इंजरी की वजह से प्रभावित रहा है। वो इस समय कंधे की चोट की वजह से WWE के इन-रिंग एक्शन से पूरी तरह दूर हैं।

कोडी रोड्स ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी पहली नौकरी के बारे में एक सवाल का जवाब दिया था। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह आइंस्टीन ब्रदर्स नामक बैगेल स्टोर के लिए काम करते थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें भी इस नौकरी से निकाल दिया गया था। फिलहाल फैंस उनके WWE रिटर्न का वेट कर रहे हैं।

1- ब्रॉक लैसनर

इस लिस्ट में एक और नाम पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का है। पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर इस समय कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े मुकामों को हासिल किया है लेकिन WWE स्टार बनने से पहले उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया गया था।

अपनी किताब 'Death Clutch: My Story of Determination, Domination, and Survival' में ब्रॉक लैसनर ने बताया है कि वो नेशनल गार्ड की नौकरी करना चाहता था। इसे लेकर वो लगातार तैयारी भी कर रहे थे लेकिन कलर ब्लाइंड होने की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। बाद में उनकी किस्मत WWE में चमकी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment