# जॉन सीना- 3 मिनट 33 सेकेंड
एलिमिनेशन चैंबर 2010 में जॉन सीना अपने करियर में छठी बार WWE चैंपियनशिप जीते थे। जॉन ने 30 मिनट से भी अधिक देर तक चले एलिमिनेशन चैंबर मैच में कोफ़ी किंग्सटन, टेड डी बियासी, रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच और शेमस को हराते हुए टाइटल अपने नाम किया था।
आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक रिंग में 5 अन्य रेसलर्स के साथ जद्दोजहद करने के बाद द चैंप काफी थक चुके थे। तभी विंस मैकमैहन की एंट्री हुई और उन्होंने बतिस्ता के साथ उसी समय जॉन का टाइटल मैच फिक्स कर दिया।
बतिस्ता ने एक जोरदार स्पीयर लगाते हुए जॉन से उसी रात टाइटल जीतकर अपने नाम कर लिया। जॉन सीना का यह चैंपियनशिप सफर केवल 3 मिनट 33 सेकेंड लंबा रहा। खास बात यह रही कि अगली बार चैंपियन बनने के लिए जॉन को पूरे 4 महीने का इंतज़ार करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर से जुड़ी 5 बातें जो WWE नहीं चाहती कि फैंस को पता चलें