# आंद्रे द जाइंट- 1 मिनट 48 सेकेंड
1987 में हुई रेसलमेनिया 3 में हल्क होगन ने आंद्रे द जाइंट की WWE में चली आ रही 14 सालों से चली आ रही विनिंग स्ट्रीक का अंत किया था। इस समय हल्क होगन पिछले 1474 दिनों से WWE चैंपियन बने हुए थे, तभी 'द मेन इवेंट 1988' में आंद्रे को हल्क के खिलाफ टाइटल शॉट मिला।
मैच के साथ सबसे बड़ी समस्या यह थी कि हल्क होगन का एक कंधा स्पष्ट रूप से मैट से ऊपर था, इसके बावजूद रेफरी ने 3 काउंट करते हुए आंद्रे को विजेता और साथ में चैंपियन भी घोषित किया।
आंद्रे द जाइंट को अभी चैंपियन बने केवल 1 मिनट 48 सेकेंड का समय ही बीता था, तभी उन्होंने अपना टाइटल टेड डी बियासी सीनियर को सरेंडर कर दिया।
यह भी पढ़ें: कैसे एक चाय के कप की वजह से स्टीव ऑस्टिन का नाम 'स्टोन कोल्ड' पड़ा
Edited by विजय शर्मा