Survivor Series: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) प्रीमियम लाइव इवेंट कंपनी के टॉप 4 इवेंट्स में से एक है। इस साल Survivor Series में कंपनी ने WarGames मैचों को जोड़ा है। बता दें कि मेन रोस्टर में पहली बार WarGames होने जा रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक किसी भी मैच को अनाउंस नहीं किया है।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ब्लडलाइन को इस बड़े इवेंट में WarGames मैच के लिए बुक करना चाहती है। रोमन रेंस के ब्लडलाइन जैसे मजबूत फैक्शन के सामने कंपनी कुछ बड़े स्टार्स को साथ ला सकती है। इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो ब्लडलाइन के खिलाफ Survivor Series में WarGames मैच का हिस्सा बन सकते हैं।
4- पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले
ब्लडलाइन जैसे टॉप फैक्शन के खिलाफ Survivor Series WarGames में पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले का होना टीम को फायदा पहुंचा सकता है। यह साल ऑल माइटी के लिए बहुत ही बढ़िया गया है। साल की शुरुआत में वो WWE चैंपियन बने थे और हाल ही में उनका यूएस चैंपियन के रूप में दमदार रन देखने मिला था।
Royal Rumble 2022 में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हराने वाले बॉबी लैश्ले फिर से एक बार बीस्ट के साथ स्टोरीलाइन में हैं। वो साफ कर चुके हैं कि वो रोमन रेंस की चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं। यह बिल्कुल संभव है कि वो ब्लडलाइन के खिलाफ ड्रीम टीम में शामिल होकर रोमन रेंस को चुनौती दें।
3- ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस की दुश्मनी लंबे समय से चली आ रही है। अगस्त में हुए Clash at the Castle 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में मैकइंटायर, ब्लडलाइन के नए मेंबर सोलो सिकोआ के कारण रोमन रेंस पर जीत दर्ज करने में नाकामयाब रहे थे। निश्चित ही ब्लडलाइन के खिलाफ ड्रू की दुश्मनी अभी बाकी है।
ब्लडलाइन के खिलाफ अगर मैच होगा, तब मैकइंटायर उनके प्रतिद्वंदी के रूप में जरूर खड़े दिखाई दे सकते हैं। स्कॉटिश वॉरियर जैसे टॉप स्टार से टीम को भी बहुत मजबूती मिल सकती है। ड्रू Survivor Series WarGames में ब्लडलाइन से अपना हिसाब बराबर करने के लिए इस ड्रीम टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
2- मैट रिडल
पूर्व यूएस चैंपियन मैट रिडल की ब्लडलाइन और रोमन रेंस के खिलाफ लंबे समय तक दुश्मनी रही थी। इसलिए ब्लडलाइन के खिलाफ मैट रिडल का होना हैरानी भरा निर्णय नहीं हो सकता है। रोमन रेंस ने ब्लडलाइन का साथ देकर रिडल को हमेशा ही हराया है। पहले वो ब्लडलाइन से अपनी टैग टीम चैंपियनशिप हार गए थे और बाद उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था।
रिडल कुछ समय से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कई फैंस का मानना है कि वो जल्द ही वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। हाल ही में उन्होंने सैथ रॉलिंस को फाइट पिट मैच में हराया था। रिडल भी रेंस और ब्लडलाइन से बदला लेने के लिए Survivor Series WarGames की ड्रीम टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
1- ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने पिछले साल 'काऊ बॉय' के कैरेक्टर में वापसी की थी। फैंस ने भी उनके इस बेबीफेस किरदार को बहुत पसंद किया है। ब्रॉक और रोमन रेंस कई बार एक-दूसरे से भिड़ चुके है। ब्रॉक के रेंस को नहीं हरा पाने का प्रमुख कारण ब्लडलाइन स्टेबल भी है, जिन्होंने कई मौकों पर हेड ऑफ द टेबल की मदद की है।
बीस्ट निश्चित ही ब्लडलाइन और रोमन रेंस से अपना बदला लेना चाहेंगे। कई फैंस का मानना है कि ब्रॉक और रोमन अब कभी भी एक-साथ रिंग में नहीं दिखेंगे। पूर्व WWE चैंपियन Survivor Series WarGames में इस ड्रीम टीम के अंतिम मेंबर के रूप में आकर फैंस को चौंका सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।