4 WWE Superstars जिनके बीच जब भी मैच होते हैं फैंस जरूर देखते हैं और इसे मिस नहीं करना चाहते

इन WWE सुपरस्टार्स के मैच फैंस को हमेशा पसंद आते हैं
इन WWE सुपरस्टार्स के मैच फैंस को हमेशा पसंद आते हैं

WWE: WWE का इतिहास बहुत पुराना रहा है और इस प्रमोशन की लैगेसी को आगे बढ़ाने में कई दिग्गज प्रो रेसलर्स ने अहम भूमिका निभाई है। एक समय पर हल्क होगन (Hulk Hogan) और रिक फ्लेयर (Ric Flair) समेत कई अन्य रेसलर्स टॉप पर बने हुए थे, वहीं इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई अन्य स्टार्स ने अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है।

WWE का फैनबेस करोड़ों में है और ये फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स के मैचों को कभी मिस नहीं करते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिनके बीच मैच को फैंस जरूर देखते हैं।

#)WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना बनाम रैंडी ऑर्टन

जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन OVW की उस क्लास से संबंध रखते हैं, जिन्होंने साल 2002 में अपना WWE डेब्यू किया था। सीना और ऑर्टन रियल लाइफ में बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन प्रो रेसलिंग करियर में उनकी दुश्मनी को देखकर ऐसा लगता ही नहीं कि वो बहुत अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं।

उनके बीच Breaking Point 2009 और Hell in a Cell 2014 समेत कई बड़े इवेंट्स में यादगार मैच लड़े जा चुके हैं, जिनमें उन्होंने एक-दूसरे को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। दोनों सुपरस्टार्स की इन-रिंग केमिस्ट्री जबरदस्त है, इसलिए जब भी उनका मैच होता है फैंस उसे देखना नहीं भूलते।

#)साशा बैंक्स बनाम बेली

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि साशा बैंक्स और बेली रियल लाइफ में बहुत अच्छी दोस्त हैं और कई बार ऑन-स्क्रीन भी उनकी दोस्ती को दिखाया गया है। इसलिए आज तक उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ काम किया हो या एक टीम के तौर पर, फैंस को उनके मैच हमेशा पसंद आए हैं।

वो WWE के इतिहास की सबसे पहली विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी बनीं, लेकिन Hell in a Cell 2020 और NXT टेकओवर: ब्रूकलिन 2015 समेत कई अन्य बड़े इवेंट्स में उनके मैच बहुत धमाकेदार साबित हुए थे। मेन रोस्टर से ज्यादा NXT में उनकी दुश्मनी ने ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं और अच्छी रियल लाइफ फ्रेंडशिप के कारण ही वो रिंग में एकसाथ अच्छा प्रदर्शन कर पाती हैं।

#)द न्यू डे बनाम द उसोज

WWE में DX, डड्ली बॉयज़ और ऐज-क्रिश्चियन जैसी महान टैग टीम काम कर चुकी हैं। मगर पिछले एक दशक की बात करें तो द न्यू डे और द उसोज, 2 ऐसी टीमें हैं जो निरंतर टैग टीम डिवीजन के टॉप पर बनी हुई हैं। दोनों टीम कई बार चैंपियन बन चुकी हैं और उनकी गिनती इतिहास की सबसे महान टैग टीमों में की जाने लगी है।

द न्यू डे की बात करें या द उसोज की, दोनों का टीमवर्क बहुत शानदार रहा है और इसी कारण उन्हें फैंस का सपोर्ट भी मिल पाया है। Money in the Bank 2017 और Battleground 2017 प्रीमियम लाइव इवेंट में भी उनका मैच धमाकेदार रहा था और लोग भविष्य में भी दोनों टीमों को जरूर भिड़ते देखना चाहेंगे।

#)सैमी जेन बनाम केविन ओवेंस

इस लिस्ट में शामिल कई अन्य सुपरस्टार्स की तरह केविन ओवेंस और सैमी जेन भी रियल लाइफ में बेस्ट फ्रेंड्स हैं। मेन रोस्टर में आने से पहले उनकी NXT में चली दुश्मनी को सबसे आइकॉनिक और यादगार फ्यूड्स में से एक माना जाता है। जेन और ओवेंस की इन-रिंग और माइक स्किल्स, किसी भी स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने के लिए काफी हैं।

Payback 2016, WrestleMania 37 और NXT Takeover: Rival समेत अन्य कई बड़े इवेंट्स में उनका मैचों ने फैंस को बहुत प्रभावित किया था। दोनों सुपरस्टार्स की माइक स्किल्स उच्च दर्जे की हैं, जो उनकी स्टोरीलाइन को रोचक बना रही होती हैं और रिंग में अच्छा परफॉर्मेंस देने के मामले में भी वो बड़े-बड़े दिग्गजों को मात देते आए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now