जिमी उसो
जिमी उसो भी उन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो चोट के कारण पिछले कई महीनों से बाहर बैठे हैं। उनकी चोट का WWE ने भरपूर फायदा उठाते हुए जे उसो को ना केवल एक सिंगल्स सुपरस्टार बनाया बल्कि रोमन रेंस को WWE का सबसे बड़ा हील सुपरस्टार भी बनाया।
अभी जिमी की वापसी के बारे में कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं। लेकिन भविष्य में इस बात की संभावनाएं जरूर बनी हुई हैं कि जिमी की वापसी के बाद द उसोज़, ट्राइबल चीफ के कैरेक्टर बिल्ड-अप में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।
Edited by Aakanksha