जिंदर महल
जिंदर महल ने करीब 9 महीने बाद 26 जनवरी, 2021 को हुए WWE Superstar Spectacle में वापसी की थी, जहां उन्होंने सिंह ब्रदर्स के साथ टीम बनाई। लेकिन वापसी मैच में उन्हें ड्रू मैकइंटायर और द इंडस शेर की टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
महल और मैकइंटायर असल जिंदगी में अच्छे दोस्त हैं और भारतीय सुपरस्टार की वापसी से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि WWE दोनों रियल लाइफ फ्रेंड्स के बीच WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकती है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या Wrestlemania 37 के बाद भी कंपनी उनके लिए बड़े प्लान तैयार करेगी। Wrestlemania के बाद इसलिए क्योंकि मैकइंटायर के हाथ इस समय Fastlane और Wrestlemania की तैयारियों से भरे हुए हैं।
Edited by Aakanksha