1. द फीन्ड
पिछले कुछ समय से द फीन्ड WWE के टॉप सुपरस्टार के रूप में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल भी अपने नाम किया लेकिन रोमन रेंस ने उनसे वह टाइटल पेबैक पीपीवी में छीन लिया।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनकी वापसी का फैंस इंतजार कर रहे हैं
वर्तमान में द फीन्ड फायरफ्लाई फनहाउस में नए कैरेक्टर के रूप में डेब्यू कर चुके हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी के पास उनके लिए Clash of Champions में कोई बुकिंग विकल्प उपलब्ध नहीं है। द फीन्ड के साथ एलेक्सा ब्लिस भी उनके साथ स्टोरीलाइन में शामिल हैं। हमारे ख्याल से द फीन्ड Clash of Champions पीपीवी मिस करने वाले हैं।
Edited by मयंक मेहता