#)नटालिया
Ad
SmackDown में इस हफ्ते पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन नटालिया के 2022 विमेंस Royal Rumble मैच में शामिल किए जाने का ऐलान हुआ है, लेकिन वो खुद शो में नजर नहीं आईं। नटालिया मौजूदा समय में WWE में काम कर रहीं सबसे अनुभवी विमेंस रेसलर्स में से एक हैं और उनके जरिए कंपनी को फ्यूचर सुपरस्टार्स को पुश देने की कोशिश करनी चाहिए। ये बात आपको चौंका सकती है कि उन्होंने अभी तक अपना आखिरी मैच नवंबर महीने के एक SmackDown एपिसोड में लड़ा था।
Edited by Aakanksha