WWE में ऐसी धारणा चली आ रही है कि यहां तगड़ी मसल्स और ज्यादा ताकतवर दिखने वाले रेसलर्स को सफलता मिलने के ज्यादा चांस होते हैं। मगर डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और फिन बैलर (Finn Balor) समेत कई अन्य छोटे कद के रेसलर्स ने इन धारणाओं को गलत साबित करके दिखाया है।Roman Reigns@WWERomanReignsI am the one. #AcknowledgeMe #WWEDraft8:04 AM · Oct 2, 2021196082240I am the one. #AcknowledgeMe #WWEDraft https://t.co/BP4jQDJ86yरोमन रेंस (Roman Reigns) का नाम मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे तगड़े रेसलर्स में लिया जाता है, जो अपने करियर में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), द अंडरटेकर (The Undertaker) और जॉन सीना (John Cena) समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स को मात दे चुके हैं। उनकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और डीन एंब्रोज (Jon Moxley) के साथ मिलकर द ग्रेट खली को ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया था।ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) जैसे हैवीवेट रेसलर को उन्होंने अपने कंधों पर उठाया हुआ है। मगर WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो ताकत के मामले में रेंस से बेहतर हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जो रोमन रेंस को आसानी से हरा सकते हैं।WWE सुपरस्टार ओमोसओमोस पिछले करीब एक साल से WWE में रोस्टर में काम कर रहे हैं। पहले एजे स्टाइल्स के बॉडीगॉर्ड रहे और अब उनके टैग टीम पार्टनर बन चुके हैं। उनकी ये टीम Raw टैग टीम चैंपियन भी बन चुकी है। खैर ओमोस के बारे में बात करें तो उनकी लंबाई 7 फुट से भी अधिक है और वजन करीब 400 पाउंड्स है।Hunter Cooper@goatwhisper531Omos wwe2:59 AM · Oct 15, 2021Omos wwe https://t.co/cvvovRjRb1अक्सर इतने लंबे और हैवीवेट रेसलर्स की मैचों के दौरान इन रिंग मूवमेंट काफी धीमी होती है, जिससे वो अच्छे मैच नहीं लड़ पाते। मगर ओमोस ने इन सभी बातों को गलत सिद्ध करके दिखाया है। अभी तक कई हैवीवेट रेसलर्स को उठा-उठाकर पटकते आए हैं, जो दर्शाता है कि उनके पास ताकत की कोई कमी नहीं है। इसलिए अपनी लंबाई आउट ताकत का फायदा उठाकर वो ट्राइबल चीफ को आसानी से मात देने की काबिलियत रखते हैं।