रोमन रेंस से ज्यादा ताकतवर 4 WWE सुपरस्टार्स जो उन्हें आसानी से हरा सकते हैं

WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस से ज्यादा ताकतवर हैं
WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस से ज्यादा ताकतवर हैं

WWE में ऐसी धारणा चली आ रही है कि यहां तगड़ी मसल्स और ज्यादा ताकतवर दिखने वाले रेसलर्स को सफलता मिलने के ज्यादा चांस होते हैं। मगर डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और फिन बैलर (Finn Balor) समेत कई अन्य छोटे कद के रेसलर्स ने इन धारणाओं को गलत साबित करके दिखाया है।

रोमन रेंस (Roman Reigns) का नाम मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे तगड़े रेसलर्स में लिया जाता है, जो अपने करियर में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), द अंडरटेकर (The Undertaker) और जॉन सीना (John Cena) समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स को मात दे चुके हैं। उनकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और डीन एंब्रोज (Jon Moxley) के साथ मिलकर द ग्रेट खली को ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया था।

ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) जैसे हैवीवेट रेसलर को उन्होंने अपने कंधों पर उठाया हुआ है। मगर WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो ताकत के मामले में रेंस से बेहतर हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जो रोमन रेंस को आसानी से हरा सकते हैं।

WWE सुपरस्टार ओमोस

ओमोस पिछले करीब एक साल से WWE में रोस्टर में काम कर रहे हैं। पहले एजे स्टाइल्स के बॉडीगॉर्ड रहे और अब उनके टैग टीम पार्टनर बन चुके हैं। उनकी ये टीम Raw टैग टीम चैंपियन भी बन चुकी है। खैर ओमोस के बारे में बात करें तो उनकी लंबाई 7 फुट से भी अधिक है और वजन करीब 400 पाउंड्स है।

अक्सर इतने लंबे और हैवीवेट रेसलर्स की मैचों के दौरान इन रिंग मूवमेंट काफी धीमी होती है, जिससे वो अच्छे मैच नहीं लड़ पाते। मगर ओमोस ने इन सभी बातों को गलत सिद्ध करके दिखाया है। अभी तक कई हैवीवेट रेसलर्स को उठा-उठाकर पटकते आए हैं, जो दर्शाता है कि उनके पास ताकत की कोई कमी नहीं है। इसलिए अपनी लंबाई आउट ताकत का फायदा उठाकर वो ट्राइबल चीफ को आसानी से मात देने की काबिलियत रखते हैं।

कीथ ली

WWE या दुनिया के किसी भी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन में सफलता प्राप्त करने के लिए केवल ताकतवर होना ही जरूरी नहीं है, अच्छी इन रिंग स्किल्स भी सफलता प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाती हैं। कीथ ली इसका जीता जागता उदाहरण हैं क्योंकि उनके पास ताकत और शानदार इन रिंग स्किल्स भी हैं।

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रोमन रेंस अभी तक अपनी ताकत के दम पर अधिकतर मैचों को जीतते आए हैं। मगर एक हैवीवेट रेसलर होते हुए भी ली के पास हाई फ्लाइंग मूव्स हैं, जिनकी मदद से उन्होंने Survivor Series 2019 के 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में रेंस का जीतना मुश्किल कर दिया था।

वॉल्टर

वॉल्टर करीब साढ़े 6 फुट लंबे और करीब 300 पाउंड वजनी रेसलर हैं और वो कितने प्रतिभा के धनी हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो 870 दिनों तक NXT UK चैंपियन बने रहे थे। उनके आक्रामक रेसलिंग स्टाइल के कारण काफी फैंस उनकी तुलना ब्रॉक लैसनर से करने लगे हैं।

पिछले कुछ समय में उन्हें WWE मेन रोस्टर में लाए जाने की मांग बढ़ी है। अगर ऐसा हुआ तो फैंस जरूर उन्हें ट्राइबल चीफ के खिलाफ रिंग में उतरते देखना चाहेंगे और खास बात ये भी है कि वॉल्टर की हार्डकोर रेसलिंग स्किल्स जबरदस्त हैं, जिनकी मदद से वो रोमन रेंस का जीतना मुश्किल कर सकते हैं।

कैरियन क्रॉस

कैरियन क्रॉस साल 2020 में NXT में अपने बेहतरीन काम के कारण सुर्खियों में आए थे। इसी साल जुलाई में करीब साढ़े 6 फुट लंबे क्रॉस ने अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया और अभी तक जॉन मॉरिसन और जैफ हार्डी जैसे अनुभवी सुपरस्टार्स को मात दे चुके हैं।

रोमन रेंस हील किरदार में रहते Guillotine Choke सबमिशन मूव का काफी इस्तेमाल करते आए हैं, वहीं क्रॉस के पास भी क्रॉसजैकेट के रूप में एक खतरनाक सबमिशन मूव है। दोनों बहुत तगड़े हैं और भविष्य में उनकी भिड़ंत हुई तो देखना दिलचस्प होगा कि किसका सबमिशन मूव ज्यादा खतरनाक साबित होता है।

Quick Links