WWE में Hell in a Cell मैचों की शुरुआत साल 1997 में हुई थी और Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए उस मैच को शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) और द अंडरटेकर (The Undertaker) ने बहुत यादगार बना दिया था। उसके बाद समय-समय पर सैल के अंदर मैच लड़े जाते रहे हैं।अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स कई बार Hell in a Cell मैचों में फाइट कर उन्हें यादगार बना चुके हैं, जिनमें से उन्हें कुछ में जीत तो कुछ में हार भी मिली। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास में सबसे ज्यादा Hell in a Cell मैच जीतने वाले सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे।4)WWE सुपरस्टार रोमन रेंस - 4 Hell in a Cell मैच जीते हैंJDfromNY@JDfromNY206The ending of Roman Reigns vs Jey Uso inside Hell In A Cell was absolutely some of the best story telling #WWE has had ever. Absolutely fucking incredible, with Jey saying “I Quit” after Roman choked out Jimmy Uso #HIAC1330150The ending of Roman Reigns vs Jey Uso inside Hell In A Cell was absolutely some of the best story telling #WWE has had ever. Absolutely fucking incredible, with Jey saying “I Quit” after Roman choked out Jimmy Uso #HIACरोमन रेंस लंबे समय से WWE के फेस सुपरस्टार बने रहे हैं और आज तक उन्होंने 5 बार Hell in a Cell मैचों में परफॉर्म किया है। उन्होंने साल Hell in a Cell 2015 में सैल के अंदर पहला मैच लड़ा, जिसमें उन्हें ब्रे वायट के खिलाफ जीत मिली थी। इसके अलावा वो 4 अन्य मौकों पर भी सैल के अंदर फाइट कर चुके हैं।इन मैचों में उन्हें 4 जीत मिली हैं और एक मुकाबला नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था। यानी ट्राइबल चीफ, Hell in a Cell मैचों में अभी तक अपराजित हैं और सैल के अंदर उनकी अभी तक की आखिरी जीत साल 2021 के जून महीने के एक SmackDown एपिसोड में आई, जिसमें उन्हें रे मिस्टीरियो के खिलाफ जीत मिली थी। वहीं रोमन रेंस इस साल Hell in a Cell प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे।3)रैंडी ऑर्टन - 5 Hell in a Cell मैच जीते हैंB/R Wrestling@BRWrestling14-TIME WORLD CHAMP Randy Orton outlasts Drew McIntyre inside Hell in a Cell to become WWE champion #HIAC311543814-TIME WORLD CHAMP 🐍Randy Orton outlasts Drew McIntyre inside Hell in a Cell to become WWE champion #HIAC https://t.co/1IPlnTbWYzरैंडी ऑर्टन पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और आज तक ढ़ेरों उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने अपना पहले Hell in a Cell मैच 2005 Armageddon प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़ा था, जिसमें उन्हें द अंडरटेकर के खिलाफ हार मिली थी।वो आज तक कुल 8 Hell in a Cell मैचों का हिस्सा बने हैं, जिनमें उनका जीत-हार रिकॉर्ड 5-3 रहा है। उन्होंने सैल के अंदर अभी तक का आखिरी मुकाबला 2020 Hell in a Cell प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़ा, जिसमें वो ड्रू मैकइंटायर को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे।2)ट्रिपल एच - 6 Hell in a Cell मैच जीतेWWE on FOX@WWEonFOXA look back at Triple H vs. Undertaker at #Wrestlemania 28.@TripleH | @undertaker1837362A look back at Triple H vs. Undertaker at #Wrestlemania 28.@TripleH | @undertaker https://t.co/XsNsUqMj0wट्रिपल एच ने कुछ समय पूर्व रेसलिंग से रिटायरमेंट की पुष्टि की है, लेकिन रिटायर होने से पूर्व उन्होंने WWE में ढ़ाई दशकों से भी ज्यादा समय तक काम किया। उन्होंने सैल के अंदर पहला कदम No Way Out 2000 में लड़ा, जिसमें उन्होंने कैक्टस जैक को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।उन्होंने अपना आखिरी Hell in a Cell मैच WrestleMania 28 में लड़ा, जहां उन्हें द अंडरटेकर के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वहीं सैल के अंदर लड़े गए मैच में उनकी आखिरी जीत Hell in a Cell 2009 में आई, जहां डी-जनरेशन एक्स ने द लैगेसी को मात दी थी।1)द अंडरटेकर - 8 Hell in a Cell मैच जीतेWWE@WWERelive @undertaker and @shanemcmahon's legendary #HIAC Match from #WrestleMania 32 in its entirety, courtesy of @WWENetwork.WATCH NOW ms.spr.ly/6011T2ijt811115Relive @undertaker and @shanemcmahon's legendary #HIAC Match from #WrestleMania 32 in its entirety, courtesy of @WWENetwork.WATCH NOW ▶️ ms.spr.ly/6011T2ijt https://t.co/S6o9E0ILTQWWE इतिहास में सबसे ज्यादा Hell in a Cell मैच लड़ने का रिकॉर्ड द अंडरटेकर के नाम है, जो आज तक 14 बार सैल के अंदर फाइट कर चुके हैं। वहीं सबसे ज्यादा जीत (8) का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE में हुए सबसे पहले Hell in a Cell मैच में उन्हें शॉन माइकल्स के खिलाफ हार मिली थी।इस तरह के मैचों में उनकी पहली जीत 1998 के Raw is War एपिसोड में आई, जिसमें उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ टीम बनाकर मैनकाइंड और केन की टीम को हराया था। वहीं उनकी अभी तक की आखिरी Hell in a Cell मैच में जीत WrestleMania 32 में आई, जिसमें उन्होंने शेन मैकमैहन को मात दी थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।