2- जॉन सीना (3 मैच)
जॉन सीना ने Elimination Chamber मैचों में हमेशा ही शानदार प्रदर्शन किया है। दरअसल, उन्हें पहली बार इस तरह के मैच में New Year's Revolution 2006 में जीत मिली थी। इस दौरान उन्होंने अपने WWE टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। इसके बाद 2010 के Elimination Chamber पीपीवी में जॉन सीना नए WWE चैंपियन बने थे।
इन दोनों बड़े मुकाबलों के अलावा सीना को तीसरी बार Elimination Chamber 2011 में जीत मिली थी। इस दौरान सीना ने सीएम पंक, जॉन मॉरिसन, शेमस, आर-ट्रुथ और रैंडी ऑर्टन को हराकर WrestleMania में WWE चैंपियनशिप मैच हासिल किया था। उन्होंने Elimination Chamber मैच लड़े हैं और उन्हें 3 में जीत मिली हैं।
Edited by मयंक मेहता