WWE में वर्तमान समय में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दो प्रमुख ब्रांड मौजूद हैं। Raw और SmackDown शो का हर हफ्ते आयोजन किया जाता है और सुपरस्टार्स इन शोज के दौरान एक्शन में नजर आते हैं। अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो पिछले कुछ समय में Elimination Chamber इवेंट का बिल्ड-अप देखने को मिला था और कई बड़े सुपरस्टार्स इस इवेंट को बिल्ड करने के लिए मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे।हालांकि, WWE में वर्तमान समय में कई ऐसे सुपरस्टार्स भी मौजूद हैं जो कि अक्सर मैच लड़ते हुए नजर नहीं आते हैं और उन्हें मैच लड़ते हुए देखने के लिए किसी प्रीमियम लाइव इवेंट का इंतजार करना पड़ता है। किसी भी सुपरस्टार के लंबे समय तक मैच नहीं लड़ने की वजह से कई बार फैंस इस चीज़ की आलोचना भी करते हैं और कई बार उन्हें अपने पसंदीदा सुपरस्टार को लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए देखकर काफी खुशी होती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो शायद ही कभी वीकली शोज में मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं।4- WWE सुपरस्टार ऐज View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ऐज ने Royal Rumble 2020 में रिटायरमेंट से चौंकाने वाली वापसी की थी। इसके बाद से ही वो WWE में कई बड़े स्टोरीलाइंस का हिस्सा रह चुके हैं। ऐज अपने वर्तमान रन के दौरान किसी फिउड के खत्म होने के बाद कई बार ब्रेक लेते हुए दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, वो जब भी किसी फिउड का हिस्सा होते हैं तो अक्सर ही टेलीविजन पर नजर आते हैं।इसके बावजूद भी वो कभी-कभार ही वीकली शोज में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं और वो अपने अधिकतर मैच किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में ही लड़ते हुए दिखाई देते हैं। बता दें, ऐज वापसी के बाद SmackDown में जे उसो और सैथ रॉलिंस के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो ऐज फिलहाल ब्रेक पर हैं।