WWE Raw सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस
ब्रे वायट के साथ जुड़कर एलेक्सा ब्लिस ने डार्क कैरेक्टर अपनाया था, लेकिन ये इस कदर बोरिंग बन जाएगा, ऐसा शायद किसी ने नहीं सोचा था। ब्लिस इस समय डूड्रॉप और ईवा मैरी के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल हैं। Raw में हर हफ्ते ब्लिस, डूड्रॉप और मैरी के एक ही तरह के सैगमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। इस बात से फैंस भी वाकिफ हैं कि ये स्टोरीलाइन ब्लिस vs मैरी के रूप में आगे बढ़ रही है, लेकिन WWE इसे दिलचस्प बनाने में पूरी तरह नाकाम रही है।
Edited by Aakanksha