हल्क होगन
Ad
Ad
WWE के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक हल्क होगन अब चाहे अपने इन रिंग करियर को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन जब विंस मैकमैहन ने WWE की बागडोर अपने हाथों में ली, तब उन्हें कंपनी को आगे बढ़ाने में होगन का बहुत साथ मिला था। होगन ने अभी तक 6 SummerSlam मैच लड़े हैं और सभी 6 में उन्हें जीत मिली है।
होगन ने सबसे पहले SummerSlam के मेन इवेंट में रैंडी सैवेज के साथ टीम बनाकर आंद्रे द जायंट और टेड डी बियासी की टीम को मात दी थी। वहीं उन्होंने अपना आखिरी SummerSlam मैच 2006 में लड़ा, जिसमें उन्होंने रैंडी ऑर्टन को हराया था।
Edited by Aakanksha