WWE Royal Rumble मैच को जीतना किसी प्रो रेसलर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धियों में से एक होती है। कुछ Superstars ऐसे हैं जो केवल एक बार इस मैच को जीत पाए हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो 1 से अधिक बार रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता रह चुके हैं।
इस मैच में 30 सुपरस्टार्स भाग लेते हैं और अन्य 29 रेसलर्स के एलिमिनेट होने के बाद अंत तक रिंग में डटे रहने वाले सुपरस्टार को विजेता घोषित किया जाता है। शॉन माइकल्स, द अंडरटेकर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स Royal Rumble मैच में जीत हासिल कर चुके हैं।
WWE के मौजूदा रोस्टर में कई नामी रेसलर्स हैं जो इस मैच को जीत चुके हैं, लेकिन सभी की किस्मत एक जैसी नहीं होती। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 दिग्गज सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जो अभी तक Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैं।
#)WWE दिग्गज केन
केन ने साल 1995 में अपना WWE डेब्यू किया था। हालांकि अब उनकी उम्र 50 को पार कर चुकी है, लेकिन अभी भी समय-समय पर स्पेशल अपीयरेंस देते रहते हैं। केन ने साल 1996 में अपना Royal Rumble डेब्यू किया था और आज तक कुल 23 बार इस मैच का हिस्सा बन चुके हैं।
केन कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा भी कई बड़े टाइटल्स को जीत चुके हैं और यहां तक कि मिस्टर Money in the Bank भी बन चुके हैं। कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने और रिकॉर्ड 23 बार Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने के बावजूद वो कभी इसे जीत नहीं पाए हैं।
वो आखिरी बार इस मैच का हिस्सा साल 2021 में बने, जिसमें उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के हाथों एलिमिनेट होने से पहले 2 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। दुर्भाग्यवश ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई भी अपने नाम नहीं करना चाहेगा। उम्मीद है कि केन रिटायर होने से पहले जरूर एक बार Royal Rumble विनर बनेंगे।
#)द मिज़
द मिज़ पिछले करीब डेढ़ दशक के समय से WWE में काम कर रहे हैं और उनकी गिनती कंपनी के सबसे निष्ठावान रेसलर्स में की जाती है। मिज़ ने अपना Royal Rumble डेब्यू साल 2007 में किया, जिसमें वो चंद सेकंडों में एलिमिनेट हो गए थे।
2 बार WWE चैंपियन बन चुके हैं, Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने के अलावा भी कई टाइटल्स अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन वो आज तक 13 बार इस मैच में भाग लेने के बाद भी कभी Royal Rumble विजेता होने का गौरव हासिल नहीं कर पाए। मिज़, आखिरी बार 2021 में Royal Rumble मैच का हिस्सा बने, जिसमें वो एक भी सुपरस्टार को एलिमिनेट नहीं कर पाए।
#)जिंदर महल
जिंदर महल पिछले कई सालों से WWE में भारत का प्रतिनिधित्व करते आए हैं। साल 2016 में वापसी के बाद उन्हें बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ और उससे अगले साल उन्हें WWE चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल हुआ। जहां तक Royal Rumble मैच की बात है, महल 5 बार इस मैच का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन हमेशा उन्हें हार ही मिली है। वो आखिरी बार Royal Rumble मैच का हिस्सा 2019 में बने, जिसमें वो केवल 30 सेकंड के अंदर एलिमिनेट हो गए थे और एक भी एलिमिनेशन अपने नाम नहीं कर पाए।
#)एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स साल 2016 में WWE में आने से पहले ही प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में अच्छी पहचान हासिल कर चुके थे। आपको याद दिला दें कि उन्होंने 2016 Royal Rumble में अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 2 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। स्टाइल्स अब कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक कहे जाते हैं, लेकिन कभी Royal Rumble विजेता बनने का गौरव हासिल नहीं कर पाए। आखिरी बाद उन्होंने 2021 में इस मैच में भाग लिया, जिसमें उन्होंने 10 से ज्यादा मिनट बिताए, लेकिन एक भी सुपरस्टार को एलिमिनेट नहीं कर पाए थे।