WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक सैथ रॉलिंस हाल ही में हुए ड्राफ्ट में स्मैकडाउन भेज दिए गए हैं। सैथ रॉलिंस पिछले काफी समय से रॉ का हिस्सा थे और वहां उन्होंने शानदार काम किया था।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?रॉ के बाद सैथ रॉलिंस के पास ब्लू ब्रांड में बहुत मौके है, यहां वो अपने काम से सभी को प्रभावित कर सकते हैं। वैसे भी WWE रोस्टर में सैथ रॉलिंस का इस समय बहुत बड़ा नाम है। स्मकैडाउन में उनके लिए WWE किस तरह से बुकिंग करती है यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। View this post on Instagram The truth shall set you free. . #thegreatergood . 📸: @mdj681 A post shared by Seth Rollins (@wwerollins) on Sep 29, 2020 at 4:33pm PDTरॉ में सैथ रॉलिंस के लिए मर्फी एक Disciples की तरह थे और उन्हें कई बार टैग टीम चैंपियन बनने का मौका भी मिला। स्मैकडाउन में भी सैथ रॉलिंस को कम से कम एक Disciples की जरूरत है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि स्मैकडाउन में सैथ रॉलिंस का Disciples कौन होता है।इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो स्मैकडाउन में सैथ रॉलिंस के Disciples हो सकते हैं।5. शार्टी जी WWE स्मकैडाउन में सैथ रॉलिंस के Disciples हो सकते हैंशार्टी जीईमानदारी से कहें तो शार्टी जी रिंग में एक शानदार रेसलर रहे हैं लेकिन कंपनी में उन्हें वह मौके नहीं मिले जिसके वह हकदार थे। मेन रोस्टर में शार्टी जी के सफर की बात करें तो वह काफी समय स्मैकडाउन में ही रहे। फैंस उन्हें कर्ट एंगल के बेटे के रूप में जानते हैं लेकिन WWE की यह स्टोरीलाइन फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आई।Power. Finesse. Control. pic.twitter.com/Me3FBC428j— Chad Gable (@WWEGable) June 20, 2020WWE शार्टी जी को बिग पुश देने पर विचार कर रही हैं और इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह सैथ रॉलिंस के नए Disciples बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह शार्टी जी के करियर के लिए सबसे बड़ी बात होगी।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?