Seth Rollins: WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप इस समय सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के पास है और वो बतौर चैंपियन बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। रॉलिंस ने थोड़े समय पहले ही इस टाइटल पर कब्जा कर लिया था। सैथ ने पहले भी मिड कार्ड चैंपियन के तौर पर प्रभावित किया था और उम्मीद है कि वो इस बार भी कुछ ऐसा ही करेंगे।सैथ रॉलिंस के लिए WWE के पास विरोधियों के रूप में काफी अच्छे विकल्प हैं। Raw ब्रांड में वो जिस भी सुपरस्टार के साथ काम करेंगे, उसे काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो सैथ रॉलिंस को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।4- WWE दिग्गज बॉबी लैश्लेiBeast@ibeastIessBobby Lashley a full heel and he just going rampage. This is QUALITY television.53541Bobby Lashley a full heel and he just going rampage. This is QUALITY television. https://t.co/CGMc0gtRTuबॉबी लैश्ले का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। वो अब काफी शानदार तरीके से बुक किए जा रहे हैं और Raw के आखिरी एपिसोड में उन्हें बहुत ही ताकतवर दिखाया गया था। ऑल माइटी लगातार अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए दबदबा बना रहे हैं। उन्होंने सैथ की भी बुरी हालत की थी।वो एक बार फिर से अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को वापस हासिल करना चाहते हैं। ऐसे में वो सैथ रॉलिंस के नए चैलेंजर बन सकते हैं। रॉलिंस और लैश्ले दोनों ही रिंग में शानदार काम करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में दोनों के बीच फिर से कुछ मुकाबले देखना सही मायने में रोचक चीज़ रहेगी।3- फिन बैलरFinn Bálor@FinnBalorHere comes trouble @DomMysterio355927344Here comes trouble @DomMysterio35 https://t.co/RMHW9qv8LYफिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच Raw के आखिरी एपिसोड में मैच होने वाला था। बैलर ने रॉलिंस के ओपन चैलेंज का जवाब दिया था। हालांकि, यह मुकाबला नहीं हो पाया और अब Raw के अगले एपिसोड में बैलर और सैथ के बीच एक मैच देखने को मिलेगा। यह एक नॉन-टाइटल मैच है।दोनों ही सुपरस्टार्स मिलकर इस मुकाबले को अच्छा बना सकते हैं। इस मैच में अगर फिन बैलर को जीत मिल जाती है, तो फिर वो आगे जाकर सैथ के यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए नए चैलेंजर बन सकते हैं। सैथ और फिन के बीच कई आइकॉनिक मैच देखने को मिले हैं और उन्हें फिर आमने-सामने देखना बढ़िया रहेगा।2- मुस्तफा अलीPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Bobby Lashley ain’t have been do my boy Mustafa Ali like that 5149431Bobby Lashley ain’t have been do my boy Mustafa Ali like that 😭😂https://t.co/l8y29A2g2Gमुस्तफा अली और सैथ रॉलिंस के बीच लगातार दुश्मनी के संकेत मिले हैं। देखकर लग रहा था कि सैथ के पहले चैलेंजर अली ही होंगे। उन्होंने ओपन चैलेंज का जवाब देने की कोशिश भी की थी। हालांकि, बॉबी लैश्ले ने यहां पर उनकी बुरी हालत कर दी थी। इसी कारण अब वो लैश्ले से बदला लेना चाहेंगे।वो इसके बाद सैथ रॉलिंस को चैलेंज कर सकते हैं। अली और रॉलिंस दोनों जबरदस्त इन-रिंग प्रतियोगी हैं और उनके बीच स्टोरीलाइन पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में WWE को ज्यादा बिल्डअप करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। वो मिलकर जरूर ही अपने सभी फैंस को प्रभावित कर सकते हैं।1- ऑस्टिन थ्योरीRoman Reigns SZN 💥@reigns_eraAustin Theory without the MITB briefcase.63236Austin Theory without the MITB briefcase. https://t.co/algMMsb75Pऑस्टिन थ्योरी ने Raw के आखिरी एपिसोड में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन सैथ रॉलिंस पर अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया था। हालांकि, बॉबी लैश्ले ने थ्योरी की बुरी हालत कर दी थी। इसी चीज़ का फायदा उठाकर सैथ रॉलिंस ने टाइटल रिटेन किया और थ्योरी का कैश-इन फेल हो गया।थ्योरी अब जरूर ही अपने हाथ से जा चुके मौके को हासिल करना चाहेंगे। वो अब यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल की स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं। ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस के बीच मैच बहुत ही धमाकेदार रह सकते हैं। WWE इस दुश्मनी में बॉबी लैश्ले को भी शामिल करने का निर्णय ले सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।