Stars If Not Get Title Match WrestleMania Fans Can Be Angry: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में एक महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है। अभी तक साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए कुछ चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल हो चुके हैं। इस समय WWE में काफी सारे टाइटल हैं और इनके लिए जरूर WrestleMania में मैच देखने को मिलेंगे। कई सारे ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो बड़े स्टेज पर चैंपियनशिप के लिए लड़ने के हकदार हैं और उन्हें मौका जरूर मिलना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें WWE WrestleMania 41 में चैंपियनशिप मैच नहीं मिला, तो फैंस का गुस्सा फूटेगा।
4- WWE WrestleMania 41 में जिमी उसो को यूएस चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए
जिमी उसो का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त रहा है। जे उसो ने सिंगल्स स्टार के रूप में खुद को साबित किया है और अब उनके भाई जिमी उसो भी उसी राह पर हैं। जिमी WWE SmackDown के मिड कार्ड डिवीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को सिंगल्स मैच में हरा दिया है। जिमी को फैंस पसंद कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें अब बड़ा मौका मिलना चाहिए।
जिमी उसो की शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ दुश्मनी के संकेत पहले ही मिल चुके हैं। इसी वजह से WWE अब WrestleMania से पहले दोनों के बीच स्टोरी शुरू करके उनका यूएस चैंपियनशिप मैच बुक कर सकता है। जिमी को उनकी मेहनत का फल WrestleMania 41 जैसे बड़े स्टेज पर मिलना चाहिए। अगर उसो को टाइटल स्टोरी से दूर रखा गया, तो फैंस को शायद यह चीज पसंद नहीं आएगी।
3&2- मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस को WrestleMania 41 में WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए
मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस को फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। उन्होंने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के रूप में खूब नाम कमाया है। इस टीम ने काफी सालों से टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीती है और यह सही मायने में बेहद ही निराशाजनक चीज है। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के कैरेक्टर में हाल में बदलाव आया है और वो खतरनाक हो गए हैं। फैंस का सपोर्ट उन्हें जबरदस्त तरीके से मिल रहा है।
DIY से द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को टैग टीम चैंपियनशिप मैच चाहिए। दोनों ही टीमें जबरदस्त हैं और वो WrestleMania 41 जैसे बड़े स्टेज पर मिलकर धमाल कर सकते हैं। मोंटेज़ और एंजेलो को मौका मिलना चाहिए। ट्रिपल एच ने जिस तरह से इन दोनों को पिछले डेढ़ साल में नज़रअंदाज किया है, उन्हें अब वैसा नहीं करना चाहिए। अगर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स WrestleMania से दूर रहे, तो फैंस का गुस्सा जरूर फूटेगा।
1- रिया रिप्ली को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच नहीं मिलने पर WWE फैंस को गुस्सा आएगा
रिया रिप्ली मौजूदा समय की सबसे बड़ी विमेंस स्टार हैं। फैंस उन्हें टीवी पर देखना पसंद करते हैं और वो अपनी जबरदस्त रेसलिंग स्किल्स दिखाती हैं। कुछ समय पहले तक रिया का WrestleMania में मैच लगभग पक्का लग रहा था। Raw के हालिया एपिसोड में इयो स्काई ने उन्हें हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली थी। इयो स्काई की अब विमेंस Elimination Chamber मैच की विजेता बियांका ब्लेयर से WrestleMania में भिड़ंत देखने को मिलेगी।
इयो स्काई और बियांका ब्लेयर अपने मैच द्वारा धमाल कर सकती हैं। इन सभी चीजों के बावजूद रिया रिप्ली को भी मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट बनाया जाना चाहिए। रिया की स्टार पावर का उपयोग WWE को WrestleMania 41 इवेंट में जरूर करना चाहिए। रिया अपनी हालिया हार के बाद हील टर्न लेकर स्काई और ब्लेयर पर हमला कर सकती हैं। इससे वो विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच में जुड़ सकती हैं। अगर WWE ने उन्हें नहीं जोड़ा, तो फैंस का जरूर गुस्सा फूटेगा।