Extreme Rules: WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2022 इवेंट बहुत ज्यादा करीब है। हर कोई इस इवेंट के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा है क्योंकि WWE ने धमाकेदार मैचों का ऐलान करके शो को हाइप किया है। इस शो में 6 मैच देखने को मिलेंगे।सभी मैचों में शर्तों को जोड़ा गया है। इस इवेंट में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें जीत की सख्त जरूरत है और अगर उनकी हार होती है, तो यह एक निराशाजनक चीज़ रहेगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनकी किसी भी हालत में हार नहीं होनी चाहिए।4- WWE सुपरस्टार रोंडा राउजीjordan@staysour4lifeIdg2f on what anyone says, Ronda Rousey is an amazing person in my opinion.🧡🧡15018Idg2f on what anyone says, Ronda Rousey is an amazing person in my opinion.🧡🧡 https://t.co/DuMzVu3cLEरोंडा राउजी और लिव मॉर्गन के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए Extreme Rules मैच देखने को मिलेगा। राउजी और मॉर्गन की दुश्मनी काफी अच्छी रही है और अब यह अंतिम पड़ाव पर है। लिव मॉर्गन ने पूर्व UFC स्टार पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके चैंपियनशिप जीती थी।उन्होंने SummerSlam में भी रोंडा के खिलाफ SmackDown विमेंस टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। मॉर्गन असल में राउजी को दो बार पिन करने वाली एकमात्र सुपरस्टार हैं और अब WWE अपनी दिग्गज रेसलर को कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। इस मैच में किसी भी तरह से रोंडा को जीत दर्ज करनी होगी, वरना उनके करियर पर गलत प्रभाव पड़ेगा।3- बेलीWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBayley says her obsession with ladder matches will give her the edge over Bianca Belair 🪜1294118Bayley says her obsession with ladder matches will give her the edge over Bianca Belair 🪜 https://t.co/icYelNs04Sबेली Extreme Rules में बियांका ब्लेयर को Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली हैं। दोनों स्टार्स के बीच लैडर मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में बेली को जीत दर्ज करनी चाहिए और उन्हें किसी भी हालत में हारना नहीं चाहिए। बेली अपने डैमेज कंट्रोल फैक्शन द्वारा प्रभावित नहीं कर पाई हैं।उनका यह रन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, एक चैंपियनशिप जीत मोमेंटम को बदल सकती है। इयो स्काई और डकोटा काई के पास पहले ही टाइटल्स हैं और अब बेली एक चैंपियनशिप जीतकर डैमेज कंट्रोल को चर्चा का विषय बना सकती हैं। उन्हें अपने करियर को सही दिशा में लेकर जाने और डैमेज कंट्रोल को सेव करने के लिए इस मैच को हारने से बचना होगा।2- मैट रिडलWrestle Ops@WrestleOpsDaniel Cormier will serve as special guest referee for Matt Riddle v Seth Rollins in the Fight Pit at #ExtremeRules next Saturday - Per Ariel Helwani WOAH 6261589Daniel Cormier will serve as special guest referee for Matt Riddle v Seth Rollins in the Fight Pit at #ExtremeRules next Saturday - Per Ariel Helwani WOAH ‼️‼️‼️ https://t.co/xxqdYs3OKnमैट रिडल और सैथ रॉलिंस के बीच फाइट पिट मैच देखने को मिलेगा और इस मैच में UFC दिग्गज डेनियल कॉर्मियर स्पेशल गेस्ट रेफरी रहने वाले हैं। मैट रिडल पर मैच में बहुत दबाव रहने वाला है। सैथ का पलड़ा पिछले मैच में भारी रहा था और इसी कारण रिडल को किसी भी हालत में यहां जीत दर्ज करनी होगी।साथ ही मैट के पास इस मैच में लड़ने का अनुभव है। इसके अलावा वो MMA फाइटर रह चुके हैं और इसी कारण वो फाइट पिट के नियमों को अच्छी तरह जानते हैं। इसी कारण अगर रिडल की इस मैच में हार होती है तो यह निराशाजनक चीज़ रहेगी। उन्हें किसी भी तरह से खुद को हारने से बचाना होगा और एक बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। 1- फिन बैलरWrestlebuddy@Wrestle_buddyIf Rumors to be believed Edge will face Finn Balor in an 'I Quit' Match at #ExtremeRules38436If Rumors to be believed Edge will face Finn Balor in an 'I Quit' Match at #ExtremeRules https://t.co/bne3tdSwPvफिन बैलर और ऐज के बीच "आई क्विट" मैच देखने को मिलेगा। ऐज की काफी समय से जजमेंट डे फैक्शन के साथ दुश्मनी चल रही है और ऐज को ग्रुप में से बाहर करने में फिन का बड़ा किरदार था। साथ ही ऐज अभी तक डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो को हरा चुके हैं।अब फिन बैलर ही एक ऐसे रेसलर हैं, जिनसे ऐज को बदला लेना है। हालांकि, बैलर को इस साल काफी मैचों में हार मिली है और जजमेंट डे फैक्शन भी लगातार हार रहा है। इसी कारण बैलर को यहां पर जीत दर्ज करनी होगी। बैलर की इस हार से पूरे ग्रुप के भविष्य पर असर पड़ेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।