WWE WrestleMania 38 के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा है। इस इवेंट में कई बड़े मैच देखने को मिलेंगे। रेसलमेनिया (WrestleMania) का आयोजन दो अलग-अलग दिनों पर देखने को मिलेगा और WWE ने ढेरों शानदार मैचों का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में बड़े सुपरस्टार्स नजर आएंगे।WrestleMania 37 शानदार रहा था लेकिन हर कोई उम्मीद करेगा कि इस साल का इवेंट पिछले शो से बेहतर रहेगा। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो WrestleMania 38 में नजर आएंगे लेकिन पिछले साल वो इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो WrestleMania 37 में दिखाई नहीं दिए थे लेकिन इस साल वो चैंपियनशिप मैच में नजर आएंगे।4- WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच होगा। इस मुकाबले के लिए दुश्मनी काफी रोचक रही है और इसी वजह से फैंस मैच के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। लिंच इस साल बड़े इवेंट में अहम किरदार निभाने वाली हैं। हालांकि, वो WrestleMania 37 में नजर नहीं आई थीं।बैकी लिंच पोस्ट प्रेग्नेंसी की वजह से एक्शन से दूर थीं और अपनी बेटी के साथ समय बिता रही थीं। उन्होंने SummerSlam 2021 में शॉकिंग वापसी की और इसी के बाद से वो लगातार WWE में नजर आ रही हैं। बियांका ब्लेयर के खिलाफ उनका यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से शानदार रह सकता है।3- जिमी उसो View this post on Instagram Instagram Postजिमी उसो और जे उसो टीम बनाकर शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स के खिलाफ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे। जिमी और जे उसो ने टैग टीम चैंपियंस के रूप में जबरदस्त काम किया है और कई बड़ी टीमों के खिलाफ टाइटल का बचाव किया है। जे उसो पिछले साल WrestleMania का हिस्सा बने थे।वह रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन के मुकाबले में नजर आए थे। हालांकि, जिमी उसो शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे। वो चोटिल थे और इसी वजह से वो महीनों से एक्शन में नजर नहीं आए थे। WrestleMania 37 के कुछ महीनों बाद जिमी ने वापसी की थी और अपने भाई के साथ टीम बनाई थी। वो पिछले साल साथ नजर नहीं आए थे लेकिन इस बार वो अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।2- रोंडा राउजी View this post on Instagram Instagram Postरोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच WrestleMania 38 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। रोंडा राउजी को देखने के लिए हर कोई उत्साहित हैं। वो पिछले साल इस इवेंट में नजर नहीं आई थीं लेकिन इस साल वो जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगी।रोंडा राउजी ने WrestleMania 35 में मैच लड़ा था और इसके बाद वो एक्शन से दूर हो गई थीं। काफी समय बाद सीधा Royal Rumble 2022 में उन्होंने वापसी की। इसके बाद से ही शार्लेट के साथ उनकी दुश्मनी जारी है। रोंडा ने WrestleMania 36 और 37 दोनों को मिस किया है।1- ब्रॉक लैसनर View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर इस साल रोमन रेंस के खिलाफ WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए विनर टेक्स ऑल टाइटल यूनिफिकेशन मैच लड़ेंगे। इस मुकाबले के लिए हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है। रोमन रेंस के साथ उनकी दुश्मनी काफी अच्छी रही है। रोमन पिछले साल WrestleMania में नजर आए थे।इस साल भी वो मेन इवेंट करेंगे। हालांकि, ब्रॉक लैसनर WrestleMania 37 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। वो WrestleMania 36 के बाद से गायब थे और उन्होंने सीधा SummerSlam 2021 में रिटर्न किया था। इस साल उन्हें इस बड़े मुकाबले में लड़ते हुए देखना काफी ज्यादा खास रहेगा।