4 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस की जगह WrestleMania हैडलाइन कर सकते हैं

Image result for romaN REIGNS

पिछले 4 सालों से रोमन रेंस रैसलमेनिया को मेन इवेंट कर रहे हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने बताया कि वह ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और इस कारण वह WWE में नहीं लड़ पाएंगे। उन्होंने रिटायरमेंट तो नहीं ली है लेकिन फिर भी उनके जाने से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

अगर वह इस समय भी WWE में होते तो अगले साल रैसलमेनिया को मेन इवेंट करते। हालांकि, अब WWE को यह सोचना होगा कि रैसलमेनिया को कौन सा सुपरस्टार मेन इवेंट करेगा।

आइये जानते हैं ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो रैसलमेनिया 35 को मेन इवेंट कर सकते हैं।

#4 रोंडा राउजी

Rousey has made a fast start to life in the WWE

जबसे रोंडा WWE आई हैं तबसे फैंस विमेंस डिविज़न को फैंस और ज्यादा पसंद करने लगे हैं। हाल ही में इन्होंने एवोल्यूशन पे-पर-व्यू को मेन इवेंट किया है। कुछ समय पहले लोगों ने यह अनुमान लगाया था कि रोंडा अगले साल रैसलमेनिया को मेन इवेंट कर सकती हैं। इन्होंने UFC में रहते हुए भी शो की टिकट्स बिकवाए हैं और ऐसा ही वह WWE के अंदर भी कर सकती हैं।

अगर रोंडा मेन इवेंट का हिस्सा होती भी हैं तो इनका मैच शार्लेट फ्लेयर के साथ हो सकता है। दोनों विमेंस रैसलर ने यह साबित किया है कि आसानी से विमेंस डिविज़न को बड़ा बना सकती हैं।

इन दोनों का मुकाबला तभी संभव है जब रोंडा या शार्लेट में से कोई एक रैसलर अगले साल होने वाले WWE विमेंस रॉयल रम्बल को जीत कर विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करें।

फ़िलहाल ऐसा नहीं लगता है कि रोंडा जल्द अपनी चैंपियनशिप हारने वाली हैं और ऐसे में शार्लेट को ही रॉयल रम्बल जीत कर रोंडा को चैलेंज करना होगा। अगर इन दोनों का मुकाबला रैसलमेनिया को मेन इवेंट करता भी हैं तो फैंस को जरा भी परेशानी नहीं होगी। यह मुकाबला WWE विमेंस रेवोल्यूशन को और भी बड़ा बना देगा।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#3 एजे स्टाइल्स

Styles made his name with TNA

एक समय ऐसा लग रहा था कि एजे स्टाइल्स कभी भी WWE में नजर नहीं आने वाले हैं। हालांकि साल 2016 में इन्होंने कंपनी के अंदर कदम रखा और बिना समय गवाए कंपनी के बड़े रैसलर्स में से एक बन गए। फ़िलहाल वह WWE चैंपियन भी हैं और अपने काम से सभी को प्रभावित भी कर रहे हैं। WWE क्राउन ज्वेल में वह अपनी चैंपियनशिप को डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं और अगर वह अपनी चैंपियनशिप को रैसलमेनिया तक रिटेन कर लेते है तो वह इस इवेंट को हैडलाइन भी कर सकते हैं।

एजे स्टाइल्स काफी मशहूर हैं और इस कारण इन्हें रैसलमेनिया को हैडलाइन करना भी चाहिए और अगर ऐसा होता भी है तो WWE को एक ऐसी स्टोरीलाइन बनाने जरूरत है जिसमें इनका विरोधी किसी भी हद तक जाकर इनका टाइटल छीनना चाहेगा। इससे यह दुश्मनी काफी पर्सनल भी लगेगी और फैंस भी इसे पसंद करेंगे।

#2 ब्रॉक लैसनर

Lesnar is arguably the companies biggest name

भले ही लैसनर WWE में ज्यादा नज़र ना आते हों लेकिन फिर भी वह कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहेंगे जोकि फैंस का ध्यान आसानी से खींच सकता है। पिछले 4 सालों में हुई रैसलमेनिया में से लैसनर ने 2 को हैडलाइन भी किया था।

भले ही रैसलमेनिया में वह चैंपियन रहते हुए ना लड़ने वाले हों लेकिन सिर्फ उनके नाम से ही फैंस शो देखने आ जायेंगे। जॉन सीना जैसे बड़े रैसलर्स अब मेन इवेंट करते हुए नज़र नहीं आते हैं लेकिन WWE को लैसनर पर पूरा भरोसा है और आने वाले कुछ सालों तक वह बड़े इवेंट्स को हैडलाइन करते हुए नज़र आ सकते हैं। WWE इनका इस्तेमाल किसी रैसलर को बड़ा दिखाने के लिए भी कर सकती है और अगर ऐसा होगा तो किसी को भी इनसे शिकायत नहीं रहेगी।

फ़िलहाल वह स्ट्रोमैन के साथ क्राउन ज्वेल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं लेकिन शायद ही इस मुकाबले में इनकी जीत होगी।

#1 सैथ रॉलिंस

Rollins had a huge win at SummerSlam 2015

फ़िलहाल WWE के नए चेहरे बनने वाले रोमन रेंस जिंदगी की दूसरी लड़ाइयों में बिजी हैं और अब कंपनी रॉलिंस को एक बड़ा स्टार बनाने में ध्यान लगा सकती है। सैथ, रोमन रेंस को कंपनी के सबसे बड़े रैसलर के तौर पर रिप्लेस कर सकते हैं। भले ही कंपनी रोमन को ही नया चेहरा बनाना चाहती हो लेकिन जब तक रोमन नहीं आ जाते तब-तक तो रॉलिंस टॉप रैसलर बने हुए रह सकते हैं।

अगर कंपनी भी ऐसा करना चाहती है तो रैसलमेनिया में हमें इनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर या फिर एजे स्टाइल्स के साथ होते हुए दिख सकता है। रॉलिंस इस मुकाबले में जीत दर्ज कर के अपने आप को रोमन रेंस से रिप्लेस कर सकते हैं। फैंस भी इन्हें काफी पसंद करते हैं और इससे WWE को ऐसा करने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

फ़िलहाल वह एम्ब्रोज़ के साथ दुश्मनी करने वाले हैं और शायद इस दुश्मनी से एम्ब्रोज़ एक बड़े हील बन जायेंगे और वहीँ रॉलिंस भी एक अच्छे फेस लगेंगे।

लेखक - टी इलियट अनुवादक- आरती शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications