4 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस की जगह WrestleMania हैडलाइन कर सकते हैं

Image result for romaN REIGNS

#2 ब्रॉक लैसनर

Ad
Lesnar is arguably the companies biggest name

भले ही लैसनर WWE में ज्यादा नज़र ना आते हों लेकिन फिर भी वह कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहेंगे जोकि फैंस का ध्यान आसानी से खींच सकता है। पिछले 4 सालों में हुई रैसलमेनिया में से लैसनर ने 2 को हैडलाइन भी किया था।

Ad

भले ही रैसलमेनिया में वह चैंपियन रहते हुए ना लड़ने वाले हों लेकिन सिर्फ उनके नाम से ही फैंस शो देखने आ जायेंगे। जॉन सीना जैसे बड़े रैसलर्स अब मेन इवेंट करते हुए नज़र नहीं आते हैं लेकिन WWE को लैसनर पर पूरा भरोसा है और आने वाले कुछ सालों तक वह बड़े इवेंट्स को हैडलाइन करते हुए नज़र आ सकते हैं। WWE इनका इस्तेमाल किसी रैसलर को बड़ा दिखाने के लिए भी कर सकती है और अगर ऐसा होगा तो किसी को भी इनसे शिकायत नहीं रहेगी।

फ़िलहाल वह स्ट्रोमैन के साथ क्राउन ज्वेल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं लेकिन शायद ही इस मुकाबले में इनकी जीत होगी।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications