WWE के अगले पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) 2021 का आयोजन 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को होने जा रहा है। इस पीपीवी में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), जॉन सीना के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। वहीं, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का मुकाबला लैजेंड गोल्डबर्ग (Goldberg) से होने जा रहा है। इसके अलावा SummerSlam में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा।
अभी भी इस पीपीवी के लिए अधिकतर मैचों की घोषणा की जानी बाकी है और इस वक्त यह साफ-साफ नहीं कहा जा सकता कि कौन-कौन से सुपरस्टार्स इस पीपीवी के मैच कार्ड में जगह बनाने वाले हैं। इस वक्त कई ऐसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स हैं जिनके SummerSlam मैच कार्ड में जगह बनाने की संभावना काफी कम लग रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Summerslam 2021 से दूर रखने की गलती नहीं करनी चाहिए।
4- WWE सुपरस्टार रिडल को SummerSlam 2021 का हिस्सा जरूर होना चाहिए
इस हफ्ते Raw में रिडल ने ओमोस का सामना किया, हालांकि, इस मैच में रिडल, ओमोस को हराने में नाकाम रहे थे। आपको बता दें, पिछले हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स & ओमोस द्वारा रिडल पर हमला करने की वजह से इस मैच की नींव पड़ी थी। ऐसा लग रहा है कि रिडल, वर्तमान Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस के साथ फ्यूड में आ चुके हैं। हालांकि, रिडल के पार्टनर रैंडी ऑर्टन लंबे वक्त से Raw में दिखाई नहीं दिए हैं।
यही कारण है कि यह कहना मुश्किल है कि SummerSlam 2021 में Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस vs रैंडी ऑर्टन & रिडल का मैच हो पाएगा या नहीं। हालांकि, रैंडी ऑर्टन के अनुपस्थित रहने की वजह से यह मैच नहीं भी हो पाता है फिर भी रिडल को इस पीपीवी से दूर नहीं रखना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि रिडल एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो केवल अपने सैगमेंट के जरिए ही फैंस का काफी मनोरंजन कर सकते हैं।
3- WWE सुपरस्टार बिग ई
WWE सुपरस्टार बिग ई इस साल के मिस्टर Money in the Bank विजेता हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश नहीं की है। अगर WWE SummerSlam में बिग ई को किसी मैच के लिए बुक नहीं करना चाहती फिर भी बिग ई के पास इस पीपीवी में सुर्खियां बटोरने का मौका होगा।
WWE द्वारा बिग ई को SummerSlam में उनका MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का नाटक करने के बुक करना चाहिए। अगर बिग ई SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस या फिर WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का नाटक करते हैं तो यह काफी शानदार पल होगा।
2- WWE NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस
NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस SummerSlam 2021 के एक दिन बाद NXT Takeover: 36 में समोआ जो के खिलाफ मैच में अपना NXT टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। यही कारण है कि WWE कैरियन क्रॉस को SummerSlam के मैच कार्ड में शामिल न करने का फैसला कर सकती है।
हालांकि, अगर कैरियन क्रॉस SummerSlam 2021 के मैच कार्ड का हिस्सा नहीं भी होते हैं फिर भी WWE द्वारा क्रॉस को इस पीपीवी के दौरान जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच के बाद क्रॉस द्वारा बॉबी लैश्ले को चैलेंज करने के लिए बुक करना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है।
1- WWE सुपरस्टार फिन बैलर को SummerSlam 2021 से दूर नहीं रखना चाहिए
WWE सुपरस्टार फिन बैलर, बैरन कॉर्बिन की वजह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से चूक गए थे। वहीं, जॉन सीना यह कॉन्ट्रैक्ट साइन करके SummerSlam 2021 पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown में फिन बैलर, बैरन कॉर्बिन का सामना करते हुए नजर आएंगे और इस मैच के जरिए बैलर के पास कॉर्बिन से अपना बदला लेने का मौका होगा।
हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस मैच के बाद WWE बैलर की किस तरह की बुकिंग करने वाली है। अब जबकि, यूनिवर्सल चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान बैलर के साथ धोखा हुआ था इसलिए वह SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना डिजर्व करते हैं। हालांकि, अगर WWE उन्हें SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में नहीं भी शामिल करती है तो बैलर द्वारा इस मैच में जरूर दखल दिलाना चाहिए।