WWE में हाल ही में Royal Rumble 2022 इवेंट का आयोजन देखने को मिला था। हालांकि, इस इवेंट के दौरान फैंस के कुछ पसंदीदा सुपरस्टार्स की वापसी नहीं हो पाई लेकिन इस इवेंट में हुए मेंस & विमेंस रंबल मैच के दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली थी जिसने सभी को हैरान कर दिया था। उदाहरण के लिए, इस इवेंट में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने 3 साल के लंबे अंतराल के बाद WWE में वापसी करके Royal Rumble विजेता बनते हुए सभी को हैरान कर दिया था।इसके अलावा इस इवेंट में शेन मैकमैहन की भी वापसी देखने को मिली थी लेकिन हाल ही में कंपनी ने उन्हें रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया है। बता दें, पिछले कुछ समय में कई पूर्व सुपरस्टार्स से उनके कंपनी में वापसी करने को लेकर संपर्क किया गया था और इस दौरान कई सुपरस्टार्स ने कंपनी में वापसी करने से साफ इनकार कर दिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने कंपनी में वापसी करने से इनकार कर दिया।4&3- पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस द आइकॉनिक्सCassie Lee@CassieLeeThe FOMO is real missing out on Hard to Kill but fear not! We are proudly STILL your @impactwrestling Knockouts World Tag Team Champions!! 5:08 AM · Jan 9, 20224804271The FOMO is real missing out on Hard to Kill but fear not! We are proudly STILL your @impactwrestling Knockouts World Tag Team Champions!! 🏆 https://t.co/iYclWS3Nepकेसी ली (पेयटन रॉयस) और जेसिका मैके (बिली के) वर्तमान समय में इम्पैक्ट रेसलिंग कंपनी का हिस्सा हैं और इस रेसलिंग कंपनी में ये दोनों सुपरस्टार्स इम्पैक्ट नॉकआउट्स टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। बता दें, ये दोनों सुपरस्टार्स WWE में द आइकॉनिक्स नाम की टीम का हिस्सा थे और WWE में भी ये दोनों सुपरस्टार्स विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे थे।Cassie Lee@CassieLeeIt’s the vibe for me @JessicaMcKay @IMPACTWRESTLING9:22 AM · Nov 12, 20215866312It’s the vibe for me 💋 @JessicaMcKay @IMPACTWRESTLING https://t.co/9oFrtAnMOAहाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि केसी ली & जेसिका मैके के इस साल विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने के लिए उनसे संपर्क किया गया था। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स ने मैच लड़ने के लिए कंपनी में वापसी करने से इनकार कर दिया था। Fightful Select के रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों सुपरस्टार्स का मानना है कि यह उनके WWE में वापसी करने का सही समय नहीं है।