SummerSlam 2020 WWE का ऐसा पहला पीपीवी था जिसका आयोजन थंडरडोम में कराया गया था और इस वजह से SummerSlam 2020 पीपीवी काफी खास बन गया था। इसके अलावा (Roman Reigns) की वापसी ने भी इस शो को काफी रोमांचक बना दिया था। आपको बता दें, इस पीपीवी में द फीन्ड 'ब्रे वायट' नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।August 30th 2020. The Universal title returned to its rightful owner Roman Reigns who never lost it.🔥🔥🔥🔥 #RomanReigns #Summerslam2020 pic.twitter.com/wD3F65fbqO— LisaTribalChiefEra❤️ (@reignslight) April 26, 2021इसके अलावा असुका (Asuka) भी साशा बैंक्स (Banks) को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थी। वहीं, इस पीपीवी के दौरान रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक का भी इन-रिंग डेब्यू देखने को मिला था और इस पीपीवी में सैथ रॉलिंस के खिलाफ स्ट्रीट फाइट मैच में हार के बाद भी डॉमिनिक सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे थे।इस पीपीवी के बाद से ही WWE ने कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया है और इस वजह से SummerSlam 2020 का हिस्सा रह चुके कई सुपरस्टार्स अब WWE का हिस्सा नही हैं। इस आर्टिकल में हम SummerSlam 2020 का हिस्सा रह चुके 4 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अब रिलीज किया जा चुका है।4- पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडेएंड्राडे SummerSlam 2020 में Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे।एंड्राडे SummerSlam 2020 में एंजेल गार्जा के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियंस द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सामना करते हुए दिखाई दिए थे और मैच के दौरान जैलिना वेगा भी रिंगसाइड पर मौजूद थी। इस मैच के अंत में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एंजेल गार्जा को पिन करके अपना Raw टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन किया था। आपको बता दें, एंड्राडे की मैनेजर रह चुकी जैलिना वेगा के रिलीज के बाद एंड्राडे को WWE टेलीविजन से हटा दिया गया था।Pikachu has a good seat. #SummerSlam #SummerSlam2020 pic.twitter.com/WJWhZ4de5F— Kevin Green (@KevinGr92008391) August 23, 2020एंड्राडे ने लंबे वक्त तक WWE में न इस्तेमाल किये जाने के बाद खुद के रिलीज की मांग कर दी थी। एंड्राडे द्वारा बार-बार रिलीज की मांग करने के बाद कंपनी ने मार्च 2021 में उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था। WWE छोड़ने के बाद एंड्राडे वर्तमान समय में AEW का हिस्सा बन चुके हैं।