WWE: WWE दुनिया के 180 से भी ज्यादा देशों में इवेंट्स को प्रसारित करती है, इसलिए यहां काम करने वाले सुपरस्टार्स को दुनिया में लाखों लोग पसंद करते हैं। यहां ऐसे कई सुपरस्टार्स काम कर चुके हैं, जिन्होंने एक-दूसरे को डेट किया और उनमें से कुछ ने रियल लाइफ में शादी भी रचाई थी।साथ काम करते हुए प्यार में पड़ जाना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन कई बार सुपरस्टार्स ने शादीशुदा साथी रेसलर्स को डेट किया था, जिसके कारण यहां शादी टूटते भी देखी जा चुकी हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिनके कारण दूसरे रेसलर्स की शादी टूट गई थी।#)WWE सुपरस्टार कार्मेला के कारण हुआ कोरी ग्रेव्स का तलाक View this post on Instagram Instagram Postकोरी ग्रेव्स को आज के रेसलिंग फैंस WWE में एक कमेंटेटर के तौर पर जानते हैं। उन्होंने साल 2009 में एमी श्नाइडर नाम की महिला से शादी की थी और ये दोनों साल 2020 तक साथ रहे। इस रिश्ते से उनके 3 बच्चे भी हैं, लेकिन 2019 में एमी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि उनके पति का कार्मेला से अफेयर चल रहा है।अब उस पोस्ट को डिलीट किया जा चुका है, लेकिन कार्मेला के साथ अफेयर ही कोरी और एमी के 2020 में तलाक का कारण बना था। आपको याद दिला दें कि 2019 में Total Divas के नौवें सीजन में कार्मेला और कोरी के रिलेशन की पुष्टि हुई थी। WWE के दोनों स्टार्स ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी, जिसमें कंपनी के कई अन्य रेसलर्स इस खुशी के मौके में शामिल हुए थे।#)शादीशुदा होते हुए ऐज ने लिटा को डेट किया थाjames finneran@jjpf80Watching the lita & edge wedding is weird cause at the same the Matt,lita & edge relationships problems is happening in real life! #RAW2005Watching the lita & edge wedding is weird cause at the same the Matt,lita & edge relationships problems is happening in real life! #RAW2005ऐज और लिटा के WWE में रिलेशनशिप से भला कौन वाकिफ नहीं। वो केवल एक स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं था बल्कि दोनों सुपरस्टार्स वाकई में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। उस समय ऐज-लिटा-मैट हार्डी का लव ट्रायंगल प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बहुचर्चित विषयों में से एक था और खास बात ये थी कि कंपनी ने उनके रियल लव-ट्रायंगल को स्टोरीलाइन का रूप दिया था।ऐज ने साल 2001 में एलेना मोर्ली नाम की महिला से शादी की थी। उन्होंने शादीशुदा रहते 2003 में लिटा को डेट करना शुरू किया था और उनका यही अफेयर 2004 में एलेना से तलाक का कारण बना। वहीं लिटा ने भी रियल लाइफ में उस समय अपने बॉयफ्रेंड रहे मैट हार्डी को धोखा देकर रेटेड-आर सुपरस्टार को डेट करना शुरू किया था। खैर 2004 में शादी के एक साल बाद ही लिटा और ऐज अलग हो गए थे।#)जोजो ऑफरमैन की वजह से ब्रे वायट का तलाक हुआ..@HelloImUnkknown#WWE: It has been reported that Samantha Rotunda, wife of Bray Wyatt has filed for divorce, accusing Wyatt of having an affair with JoJo.#WWE: It has been reported that Samantha Rotunda, wife of Bray Wyatt has filed for divorce, accusing Wyatt of having an affair with JoJo. https://t.co/yNWUr1ASZWब्रे वायट का WWE करियर उतार चढ़ाव भरा रहा है, जहां उनके किरदार तो आइकॉनिक रहे, लेकिन उन्हें अच्छे तरीके से बुक नहीं किया गया। जहां तक उनके वैवाहिक जीवन की बात है, उन्होंने साल 2012 में समांथा रोटुंडा नाम की महिला से शादी की थी और इस रिश्ते से उनकी 2 बेटियां भी हैं।समांथा ने साल 2017 में यह कहते हुए वायट से तलाक की अर्जी लगाई कि उनका साथी WWE स्टार जोजो ऑफरमैन से अफेयर चल रहा है। आगे चलकर वायट और ऑफरमैन ने पब्लिक में अपने रिश्ते को स्वीकार किया और अभी भी दोनों साथ हैं। इस रिलेशन से उनके 2 बेटे हैं और अप्रैल 2022 में दोनों ने सगाई की थी।#)सेबल ने भी शादीशुदा रहते ब्रॉक लैसनर को डेट करना शुरू कियाSW@SliceWrestlingNews: Former WWE SuperStar Marc Mero Describes Finding Out His Wife Sable Was Cheating On Him With Brock Lesnar16959News: Former WWE SuperStar Marc Mero Describes Finding Out His Wife Sable Was Cheating On Him With Brock Lesnar https://t.co/Ue8JsdgVisसेबल और ब्रॉक लैसनर की शादी को अब 16 सालों से भी ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन जब उनकी शादी हुई, तब उनके निजी जीवन से जुड़ी चीज़ें इतनी आसान नहीं थीं। आपको याद दिला दें कि सेबल ने 2003 में WWE में वापसी की थी और तभी उन्होंने ब्रॉक लैसनर को डेट करना शुरू किया था।मगर उस समय सेबल के पति मार्क मेरो हुआ करते थे, लेकिन लैसनर के साथ रिलेशन के कारण पूर्व विमेंस चैंपियन का 2004 में मार्क से तलाक हो गया था और आपको बता दें कि यह दूसरी बार था जब सेबल का तलाक हुआ था। सेबल और लैसनर ने 2006 में शादी की और दोनों आज भी साथ हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।