SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का आगामी एपिसोड बेहद ही दिलचस्प और यादगार हो सकता है। यह एपिसोड ऐतिहासिक Madison Square Garden में आयोजित होगा। मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (रोमन Reigns) 1294 दिन के बाद पिन होने के बाद पहली बार सबके सामने होंगे।MSG हमेशा ही स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) के लिए बहुत खास रहा है। आगामी ब्लू ब्रांड शो में भी फैंस को कुछ सरप्राइज़ देखने मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो SmackDown के एपिसोड में वापसी कर सकते हैं।#4- पूर्व यूएस चैंपियन कार्लिटोPro Wrestling Finesse@ProWFinessePWInsider Elite: Carlito might make his return to WWE at the SmackDown MSG show on July 7.1637121पिछले महीने कुछ रिपोर्ट्स आई थी कि पूर्व यूएस चैंपियन कार्लिटो और दुनिया की सबसे बड़े रेसलिंग कंपनी के बीच नई डील को लेकर सहमति बन गई है। बैकस्टेज रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्लिटो मैडिसन स्क्वायर गार्डर में वापसी करने वाले हैं। हालांकि, कंपनी या कार्लिटो किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है।WWE में आखिरी बार कार्लिटो Backlash 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में दिखे थे, जहां उन्होंने LWO का साथ दिया था। यह संभव है कि वो LWO के नए मेंबर के रूप में फिर से वापसी कर सकते हैं। देखना होगा कि अगर पूर्व यूएस चैंपियन की वापसी होती है, तो WWE उन्हें किस तरह बुक करती है। #3- WWE सुपरस्टार ब्रे वायटपूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट लंबे समय से किसी अज्ञात चोट के चलते कंपनी से बाहर हैं। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पूर्व वायट फैमिली लीडर जल्द ही वापसी करते हुए दिख सकते हैं। वहीं, पूर्व WWE चैंपियन के प्रोग्रामिंग से दूर होने के कुछ समय बाद ही Uncle Howdy भी अभी तक नहीं दिखे हैं।पिछले साल ExtrmeRules 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी करने के बाद ब्रे वायट ने अभी तक केवल एक ही मैच लड़ा है। इसके अलावा Uncle Howdy कैरेक्टर पर भी सस्पेंस बना हुआ है कि कौन इसके पीछे हैं। MSG ब्रे वायट की वापसी के लिए बेहतरीन जगह साबित हो सकती है। यह भी संभव है कि वो वापसी के बाद बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपनी अधूरी रह गई स्टोरीलाइन को फिर से शुरू कर सकते हैं।#2- पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्लेबॉबी लैश्ले ने अपने करियर में अभी तक 2 बार WWE चैंपियनशिप जीतने के साथ-साथ कई और टाइटल्स को अपने नाम किया है। पिछले दो दशक से वो प्रोफेशल रेसलिंग ही नही बल्कि MMA में भी अपना दबदबा बनाया है। बॉबी लैश्ले को WWE Draft 2023 में SmackDown ब्रांड ने चुना था।पिछले कुछ समय से बॉबी लैश्ले इन-रिंग एक्शन में नहीं दिखे हैं और कंपनी ने भी इसके पीछे का कोई कारण नही बताया है। यह संभव है कि MSG में होने वाले आगामी ब्लू ब्रांड शो में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन वापसी करें। यह हो सकता है कि बॉबी वापसी के बाद ग्रेसन वॉलर, कैरियन क्रॉस या हॉल ऑफ फेमर ऐज के खिलाफ अपनी स्टोरीलाइन शुरू कर सकते हैं। SummerSlam को देखते हुए उनकी वापसी काफी खास हो सकती है।#1- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टनWRKD Wrestling@WRKDWrestlingRandy Orton is expected to be nearing a return, possibly even as soon as this weekend’s Money In The Bank.Orton has been out of action since May of 2022 with a serious back injury.898157रैंडी ऑर्टन कंपनी के इतिहास के महान दिग्गजों में से एक हैं। वो पिछले 2 दशक से भी ज्यादा समय से कंपनी के टॉप पर बने हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कंपनी के लगभग सभी मुकाम को अपने नाम किया है। हालांकि, पूर्व WWE चैंपियन पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से पीठ की गंभीर समस्या के कारण WWE प्रोग्रामिंग से दूर हैं।रैंडी ऑर्टन आखिरी बार मई 2022 में SmackDown में हुए टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में अपने पार्टनर रिडल के साथ दिखे थे। कई रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि एपेक्स प्रिडेटर WWE में वापसी करने के लिए तैयार हैं। यह संभव है कि MSG में होने वाले शो के जरिए फिर से वापसी कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।