WWE: WWE में हमेशा ही बदलाव होते रहते हैं। कई बार स्टार्स अपनी स्टोरीलाइन की वजह से भी कंपनी से जाने की धमकी देते हैं, तो कई बार रेसलर्स कंपनी को क्विट भी कर देते हैं। कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने WWE से बहुत खराब रिश्तों के बीच भी कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। वहीं, कुछ ऐसे भी स्टार्स रहे हैं, जिन्होंने स्टोरीलाइन की वजह से क्विट किया है।WWE में कई ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं, जो लाइव टीवी पर क्विट करने के बाद भी WWE में वापस आए हैं। पॉल हेमन जैसे कई बड़े स्टार्स WWE को क्विट करने के बाद एक बार फिर शो पर नज़र आए हैं। इसलिए आइए जानते हैं 4 सुपरस्टार्स के बारे में जो कंपनी छोड़ने के बाद वापस आए थे।4- WWE दिग्गज पॉल हेमन𝕭𝖑𝖆𝖈𝖐𝖒𝖆𝖘𝖘 𝕯𝖊𝖘𝖎𝖌𝖓@BlxckmassDesignNew blackmass design for @HeymanHustle #PaulHeyman #HeymanGuy #WWE4914New blackmass design for @HeymanHustle #PaulHeyman #HeymanGuy #WWE https://t.co/eYtigbt5apपॉल हेमन का प्रो-रेसलिंग करियर बेहद शानदार रहा है। हालांकि, वो भी एक बार WWE को क्विट कर चुके हैं। दरअसल, 22 मार्च 2004 को पॉल हेमन को Raw में ड्राफ्ट कर दिया था। इस दौरान उन्होंने एरिक बिशफ के अंडर काम करने से मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने कंपनी से जाने का निर्णय लिया था।पॉल हेमन ने एक साल बाद WWE में वापसी की। इस दौरान वो ECW: One Night Stand के मैनेजर के तौर पर नज़र आए थे। उनका यह रिटर्न काफी ज्यादा यादगार रहा था। इस इवेंट के दौरान WWE फैंस को कई यादगार पल देखने को मिले थे। अभी वो रोमन रेंस को मैनेज कर रहे हैं।3- ब्रेट हार्टOh...You Didn't Know Podcast@youdidntknowpodConsidering all eyes are on @BrianRDJames, let's get some Q's about the #MontrealScrewjob for a future episode! What say you? Use #AskDogg! #OUDK #WWERawCatch the #HIAC2017 episode at RoadDoggLinks.com!42Considering all eyes are on @BrianRDJames, let's get some Q's about the #MontrealScrewjob for a future episode! What say you? Use #AskDogg! #OUDK #WWERawCatch the #HIAC2017 episode at RoadDoggLinks.com! https://t.co/eSrUgj1inuब्रेट हार्ट का WWE छोड़ना हमेशा से ही विवादित रहा है। उन्हें मोंट्रियल में शॉन माइकल्स के खिलाफ अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप हारनी पड़ी थी। इस दौरान विंस मैकमेहन ने बेईमानी से उन्हें हरा दिया था। इस मैच के बाद ब्रेट हार्ट ने WWE को क्विट कर दिया था।वो भी ज्यादा समय के लिए WWE से दूर नहीं रह पाए थे और 2004-05 में उन्होंने WWE की डीवीडी और वीडियो गेम के लिए काम किया था। 2010 में उन्होंने इन-रिंग रिटर्न किया था। इस दौरान उन्होंने शॉन माइकल्स से हाथ भी मिलाया था।2- सीएम पंकLet Them Wrestle@LetThemWrestlehey remember when eddie kingston torched cm punk without telling a single lie2992405hey remember when eddie kingston torched cm punk without telling a single lie https://t.co/B0PRGEkXal2011 में सीएम पंक अपने करियर के टॉप पर थे। इस दौरान उन्होंने अपना फेमस पाइपबॉम्ब प्रोमो कट किया था और कहा था कि Money in the Bank में WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद वो कंपनी में वापस नहीं आएंगे। इस टाइटल मैच में विंस मैकमेहन ने कई बार इंटरफेयर किया था लेकिन वो इस मैच के रिजल्ट को नहीं बदल पाए थे।अंत में जॉन सीना को हराकर पंक चैंपियन बन गए थे। इस मैच के बाद वो क्राउड से होते हुए बिल्डिंग से बाहर चले गए थे। 25 जुलाई 2011 को Raw के दौरान उन्होंने फिर से कंपनी में वापसी की थी। उनके रिटर्न के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए थे। उन्होंने WWE छोड़ने बाद फिर वापसी की थ।1- बतिस्ताmairtoonz from tiktok🥶@mairslmePOV of wwe last good era !!!| #wwe #TheWyattFamily #theshield #theusos #RandyOrton #batista #danielbryan #wweuniverse | twitter.com/i/web/status/1…POV of wwe last good era !!!| #wwe #TheWyattFamily #theshield #theusos #RandyOrton #batista #danielbryan #wweuniverse | twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/VkHLzvsBC6बतिस्ता अपने WWE करियर में दो बार क्विट कर चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने मई 2010 को WWE छोड़ने का निर्णय लिया था। उन्हें जॉन सीना के खिलाफ "आई क्विट" मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद उन्होंने अगले दिन Raw में WWE से जाने का ऐलान किया था।बतिस्ता इसके बाद 2014 में WWE में वापस आए थे, जहां पर उन्होंने Royal Rumble मैच भी जीता था। वो WrestleMania 30 के मेन इवेंट का हिस्सा बने थे। इस मैच में उनका सामना रैंडी ऑर्टन और डेनियल ब्रायन से हुआ था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद एवोल्यूशन ग्रुप फिर बना था। इस ग्रुप को भी दो बार लगातार हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद उन्होंने फिर से WWE को क्विट कर दिया था। हालांकि, सालों बाद उन्होंने वापस आकर अपना रिटायरमेंट मैच WrestleMania में लड़ा था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।