6)डीन एम्ब्रोज़ और 5)ब्रॉक लैसनर - WWE Fastlane 2016
Ad
Ad
रोमन रेंस ने लगातार दूसरे साल भी यानी Fastlane 2016 को हेडलाइन किया, जहां उनका सामना ट्रिपल थ्रेट मैच में डीन एम्ब्रोज़ और ब्रॉक लैसनर से हुआ। इस मैच के विजेता को WWE Wrestlemania 32 में ट्रिपल एच के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था।
रेंस और एम्ब्रोज़ ने मिलकर द बीस्ट की खूब पिटाई की और एक-दूसरे की भी पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी। अंत में रोमन रेंस ने एम्ब्रोज़ को स्पीयर लगाकर जीत दर्ज की। साथ ही वो Wrestlemania 32 में भी ट्रिपल एच को हराकर नए WWE चैंपियन बने।
Edited by Aakanksha