3)किंग कॉर्बिन, 2)बॉबी लैश्ले और 1)ड्रू मैकइंटायर - WWE Fastlane 2019
Ad
Ad
साल 2019 के शुरुआती महीनों में ये सभी को पता चल चुका था कि डीन एम्ब्रोज़ Wrestlemania 35 के बाद WWE छोड़ने का मन बना चुके हैं। इसलिए WWE ने पहले Fastlane 2019 में द शील्ड को साथ में परफॉर्म करने का अवसर दिया और उसके बाद 'द शील्ड: फाइनल चैप्टर' नाम का अलग से पीपीवी का आयोजन भी किया।
मैच के अंत में द शील्ड ने पहले ड्रू मैकइंटायर और फिर किंग कॉर्बिन पर ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। जीत के बाद तीनों सुपरस्टार्स ने भावुक अंदाज में एक-दूसरे को गले लगाया और एम्ब्रोज़ को WWE से विदाई दी।
Edited by Aakanksha